mahakumb

सरपंच संतोष देशमुख की हत्या: पुलिस जांच में सामने आईं चौंकाने वाली तस्वीरें

Edited By Rahul Rana,Updated: 04 Mar, 2025 01:50 PM

murder of sarpanch santosh deshmukh

सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड से जुड़ी दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने कहा है कि दिसंबर 2024 में सरपंच को प्रताड़ित कर उनकी हत्या करते समय हमलावरों ने 15 वीडियो रिकॉर्ड किए । पुलिस ने अपने...

नेशनल डेस्क: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड से जुड़ी दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में पुलिस ने कहा है कि दिसंबर 2024 में सरपंच को प्रताड़ित कर उनकी हत्या करते समय हमलावरों ने 15 वीडियो रिकॉर्ड किए । पुलिस ने अपने आरोप पत्र में पीड़ित पर की गई क्रूरता का दस्तावेजीकरण किया है। ये वीडियो और तस्वीरें पिछले हफ्ते मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले की एक अदालत में अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) द्वारा पेश किए गए आरोपपत्र का हिस्सा हैं। बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच देशमुख ने एक ऊर्जा कंपनी पर जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने का प्रयास किया था जिसके कारण दिसंबर में उनका अपहरण कर लिया गया और फिर मार दिया गया। उनका शव सड़क किनारे फेंका हुआ मिला था और शरीर पर चोट और अत्यधिक क्रूरता के कई निशान थे। मामले में राज्य के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड सहित सात लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक व्यक्ति को वांछित आरोपी घोषित किया गया है। 

एक अधिकारी ने आरोपपत्र का हवाला देते हुए कहा कि वीडियो एक आरोपी महेश केदार के स्मार्टफोन पर बनाए गए थे और उनकी अवधि दो सेकंड से लेकर दो मिनट चार सेकंड के बीच है। उन्होंने कहा कि मासजोग गांव के प्रधान को नौ दिसंबर को डोंगांव टोल प्लाजा पर छह लोगों ने अगवा कर लिया और एक एसयूवी में केज तालुका की ओर ले गए। उसी शाम देशमुख नंदुर घाट रोड की ओर दैथना शिवार में बेहोशी हालत में मिले। उन्हें बीड पुलिस की तलाश टीम ने अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम छह बजे तक देशमुख की पिटाई की। इस दौरान उन्होंने 41 इंच लंबे गैस पाइप, सफेद पाइप, पांच क्लच वायर वाली लोहे की रॉड, लकड़ी के डंडे, एक फाइटर और धरकट्टी (दोनों धारदार हथियार) का इस्तेमाल किया। एक वीडियो में सुदर्शन घुले समेत पांच आरोपी देशमुख को सफेद पाइप और लाठी-डंडे और लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देशमुख को अर्धनग्न हालत में दिख रहे हैं और उन्हें जमीन पर बैठने के लिए मजबूर किया गया। सरपंच को प्रताड़ित करने के और भी वीडियो सामने आए हैं जिसमें हमलावरों की क्रूरता साफ झलक रही है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से सफेद पाइप बरामद की है जो बेहद मजबूत और सख्त है। भाषा सुरभि रंजन

अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी

पुलिस ने इस केस में राज्य मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने एक व्यक्ति को वांछित आरोपी भी घोषित किया है।

धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव

संतोष देशमुख हत्या का मुख्य आरोपी वाल्मीकि कराड मंत्री धनंजय मुंडे का करीबी था। खुद धनंजय मुंडे भी कई बार सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं। कि वाल्मीकि कराड उनका बेहद करीबी है। अब संतोष देशमुख की हत्या की तस्वीरें सामने आने के बाद धनंजय मुंडे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है।
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!