mahakumb

सजा-ए-मौत मौत का LIVE VIDEO: आरोपी ने जज से कहा- मैं अपनी मौत को आंखों से देखना चाहता हूं

Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Jan, 2024 04:42 PM

murderer gary gilmore punishment video

सजा-ए-मौत मौत कैसे दी जाती है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स को  कुर्सी पर बिठाकर हाथ-पैर बांधे गए और फायरिंग स्कवाड ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया।

नेशनल डेस्क: सजा-ए-मौत मौत कैसे दी जाती है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स को  कुर्सी पर बिठाकर हाथ-पैर बांधे गए और फायरिंग स्कवाड ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। 

दरअसल, आज ही के दिन 50 साल पहले 1977 में एक शख्स को सजा-ए-मौत दी गई जिसका अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। इल शख्स ने इच्छा मृत्यु मांगी थी। शख्स की आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला बदला और हत्यारे को इच्छा मृत्यु की परमिशन दी। जब हत्यारे ने अपने पक्ष में फैसला सुना तो उसके आखिरी शब्द थे, चलो इसे करते हैं… ।  
 
शख्स का नाम  गैरी गिल्मोर है जिसने 14 साल की उम्र में  19 जुलाई 1976 की शाम अमेरिका के यूटा शहर में एक गैस स्टेशन कर्मचारी मैक्स जेन्सेन से लूटपाट की और उसकी हत्या कर दी। अगले दिन 20 जुलाई को उसने प्रोवो में एक मोटल मैनेजर बेनी बुशनेल से लूटपाट करके उसे भी गोली मार दी।

#deathsentence सजा-ए-मौत का लाइव वीड‍ियो! #GaryGilmore ज‍िसे म‍िली मनचाही मौत, #capitalpunishment pic.twitter.com/cy22waIBn8

— Khushbu Goyal (@kgoyal466) January 17, 2024

इन दोनों केस में  उसे 1976 में सजा-ए-मौत सुनाई गई थी, लेकिन उसने अपने वकील से हैरान कर देने वाली रिक्वेस्ट की कि  वह अपने तरीके से मरना चाहता है, इसलिए उसने कानून का फायदा उठाया, लेकिन उसे परमिशन नहीं दी गई। इसके लिए उसने  भूख हड़ताल की और आखिर कर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला बदला और उसकी इच्छा मृत्यू मंजूर की।  

#deathsentence सजा-ए-मौत का लाइव वीड‍ियो! #GaryGilmore ज‍िसे म‍िली मनचाही मौत, #capitalpunishment pic.twitter.com/vO6rmXujG4

— Khushbu Goyal (@kgoyal466) January 17, 2024

इसके बाद 17 जनवरी 1977 को सजा-ए-मौत देने के दौरान जब जज ने पूछा कि क्या उन्हें कुछ कहना है तो गिल्मोर ने कहा कि उसके मुंह को ढका न जाए, वह मौत को आंखों से देखना चाहता है। इसके बाद उसे काला पर्दा लगाकर उसे कुर्सी  पर बिठाया उसकी गर्दन, कमर, कलाइयों और पैरों को कुर्सी से बांध दिया गया। 26 फीट की दूरी पर 5 विंडो बनी थी, जिनमें पर्दे के पीछे 5 राइफल मैन ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया। पांचों ने उसके दिल पर टारगेट किया, जिसमें से 4 गोलियां दिल में लगीं। उसके बाद गिल्मोर का जेल में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!