Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 06:25 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला दिया है। इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या क्यों की।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे शहर को हिला दिया है। इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या क्यों की। मुस्कान ने बताया कि वह अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी लेकिन सौरभ उसके रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा बन गया था। मुस्कान ने बताया कि 3 मार्च 2025 की रात को सौरभ और उसके बीच इसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। मुस्कान पहले ही तलाक लेना चाहती थी लेकिन सौरभ इसके लिए राजी नहीं था। वह बार-बार मुस्कान की जिंदगी में दखल दे रहा था। इस बात से परेशान होकर मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या करने का फैसला किया।
साल 2021 से ही शुरू हो गया था विवाद
मुस्कान के अनुसार, साल 2021 में ही उसने सौरभ से तलाक के लिए केस फाइल कर दिया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात साहिल शुक्ला से हुई और वह उसके करीब आ गई। दोनों ने साथ में जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया था लेकिन सौरभ इस रिश्ते में अड़चन डाल रहा था। वह अपने एक खास दोस्त की मदद से मुस्कान पर नजर रखता था जिससे मुस्कान का गुस्सा बढ़ता जा रहा था। हत्या के दिन मुस्कान और साहिल ने सौरभ को पहले नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया। जब वह पूरी तरह बेहोश हो गया तो दोनों ने मिलकर चाकू से उस पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद उन्होंने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने उसके शव के टुकड़े कर दिए और उसे एक नीले ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से सील कर दिया ताकि किसी को भी शव की गंध न आए। इस खौफनाक अपराध ने मेरठ पुलिस को भी चौंका दिया।
हिमाचल में मौज, फोन से मैसेज भेजकर परिवार को गुमराह किया
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल 10 मार्च को हिमाचल प्रदेश के कसोल चले गए, जहां उन्होंने नशे में डूबकर एन्जॉय किया। साहिल का 11 मार्च को जन्मदिन था, जिसे दोनों ने पार्टी करके सेलिब्रेट किया। इस दौरान, सौरभ के फोन से उसके परिवार को मैसेज भेजे गए ताकि लगे कि वह जिंदा है और कहीं बाहर गया हुआ है।
मेरठ पुलिस ने कई दिनों तक चले इन्वेस्टिगेशन के बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को चौधरी चरण सिंह जिला जेल में भेज दिया गया। जेल प्रशासन के मुताबिक, दोनों नशे के आदि थे और जेल में नशा न मिलने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई।
सौरभ के परिवार ने इस हत्या को पहले दिन से ही सोची-समझी साजिश बताया था। साहिल की नानी ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि इस पूरी योजना के पीछे मुस्कान का दिमाग था और उसने ही सब कुछ प्लान किया था।