सामने आए रूम नं. 203 का राज, यहीं रूके थे मुस्कान-साहिल, होटल मालिक ने बता दिया सब सच

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 22 Mar, 2025 06:00 PM

muskaan sahil hotel owner told them the truth

सौरभ कुमार हत्याकांड में रोज़ नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब एक और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है, जो यह साबित करती है कि हत्या के बाद भी मुस्कान और साहिल की साजिश लगातार जारी रही।

नेशलन डेस्क: सौरभ कुमार हत्याकांड में रोज़ नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब एक और हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है, जो यह साबित करती है कि हत्या के बाद भी मुस्कान और साहिल की साजिश लगातार जारी रही। सौरभ की हत्या के बाद, मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश के कसोल में छह दिन बिताए थे। इस दौरान, दोनों होटल के कमरे में दिनभर कैद रहे और बाहर कम ही निकले। इन दोनों के संदिग्ध व्यवहार ने पुलिस को और भी अधिक सवालों में डाल दिया है।

होटल में कमरा नंबर 203 का राज

होटल संचालक अमन कुमार के अनुसार, मुस्कान और साहिल ने होटल में कमरा नंबर 203 बुक कराया था। अमन के मुताबिक, दोनों आम पर्यटकों की तरह नहीं थे। जबकि सामान्यत: पर्यटक कसोल के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने के लिए बाहर घूमते हैं, यह जोड़ी पूरे दिन कमरे में ही रहती थी और केवल एक बार बाहर निकलती थी। होटल में बहुत कम बातचीत करते थे और यहां तक कि कमरे को साफ करने के लिए होटल स्टाफ को अनुमति नहीं दी थी। होटल संचालक के अनुसार, यह व्यवहार बहुत ही असामान्य था।

होटल छोड़ने के बाद का बयान

मुस्कान और साहिल ने होटल छोड़ने से पहले अमन कुमार से कहा कि वे मनाली से आए हैं और अब उत्तर प्रदेश वापस जाएंगे। हालांकि, उनके बारे में जब अधिक जानकारी इकट्ठा की गई तो यह बात सामने आई कि वे होटल में अपने असली उद्देश्य को छिपाने की कोशिश कर रहे थे। मुस्कान ने इन दिनों में साहिल का जन्मदिन भी मनाया था।

साहिल का जन्मदिन और कैब चालक का बयान

होटल में ठहरने के दौरान मुस्कान ने साहिल के जन्मदिन को खास बनाने के लिए होटल से केक मंगवाया था। इसके लिए उसने कैब चालक अजब सिंह से मदद ली थी। अजब सिंह के अनुसार, मुस्कान ने उसे कहा था कि वह कहीं से केक लेकर आए और अगर वह केक लाने में सफल हो जाए, तो उसे उनके कमरे पर जाकर सामान रख देना था। यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई और अब पुलिस ने इसे अपनी जांच में शामिल किया है। कैब चालक ने बताया कि वह 4 मार्च को शाम करीब सात बजे मेरठ से निकला था और रास्ते में शिमला, कुल्लू, मनाली आदि स्थानों पर ठहरा था। इस दौरान मुस्कान और साहिल दोनों रोजाना शराब पीते थे। इसके बाद, दोनों 17 मार्च को वापस मेरठ लौट आए थे और कैब चालक को 54,000 रुपये का भुगतान किया था।

वीडियो और पुलिस जांच

ब्रहमपुरी थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने शिवा ट्रैवल्स से कार बुक की थी और उनकी यात्रा के दौरान कई वीडियो भी बनाए गए थे। इन वीडियो में दोनों डांस करते हुए और जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इन वीडियो को अपनी जांच में शामिल किया है और कैब चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुस्कान और साहिल ने होटल में किस तरह समय बिताया, और उनकी पूरी यात्रा का क्या उद्देश्य था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि सभी संबंधित वीडियो और साक्ष्यों को पुलिस ने एकत्रित कर लिया है और अब जांच को तेज किया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!