Edited By Parminder Kaur,Updated: 20 Jan, 2025 04:42 PM
एक मुस्लिम युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। यह मामला बस्ती जिले के नगर बाजार इलाके का है, जहां युवक और युवती के बीच पिछले 10 सालों से प्रेम संबंध थे। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में...
नेशनल डेस्क. एक मुस्लिम युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। यह मामला बस्ती जिले के नगर बाजार इलाके का है, जहां युवक और युवती के बीच पिछले 10 सालों से प्रेम संबंध थे। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी।
कोतवाली थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह के मुताबिक, तीन दिन पहले युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने युवक सद्दाम हुसैन और उसके परिवार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए थे। उसने आरोप लगाया कि सद्दाम ने उसे शादी का झांसा देकर बलात्कार किया, जबरन गर्भपात कराया और जान से मारने की धमकी दी।
सिंह ने आगे बताया कि सद्दाम और उसकी प्रेमिका अलग-अलग धर्मों से थे, जिससे उनकी शादी में रुकावटें आ रही थीं। युवती ने कई बार शादी के लिए दबाव डाला, लेकिन सद्दाम का परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं था। इसके कारण युवती परेशान होकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी।
लेकिन रविवार रात को युवक और युवती ने अपने रिश्ते को नई दिशा दी और नगर बाजार के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इस दौरान युवक ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। दोनों ने मंदिर में सात फेरे लेकर साथ जीवन बिताने का संकल्प लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि यह निर्णय उन्होंने अपनी इच्छा से लिया है और वे खुश हैं।