mahakumb

हिंदू नामों का इस्तेमाल करके मुस्लिम चला रहे थे होटल, 27 होटलों के रद्द किए गए लाइसेंस

Edited By rajesh kumar,Updated: 23 Jan, 2025 04:33 PM

muslims hotels hindu names gsrtc cancelled licenses 27 hotels

गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) ने कुछ होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जिनका नाम हिंदू रखा गया था या जिनकी मालिकियत में किसी हिंदू का नाम था, लेकिन उन होटलों को मुस्लिम समुदाय के लोग चला रहे थे। अब GSRTC की बसें इन होटलों पर रुकेंगी नहीं।...

नई दिल्ली: गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) ने कुछ होटलों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, जिनका नाम हिंदू रखा गया था या जिनकी मालिकियत में किसी हिंदू का नाम था, लेकिन उन होटलों को मुस्लिम समुदाय के लोग चला रहे थे। अब GSRTC की बसें इन होटलों पर रुकेंगी नहीं। यह कदम पारदर्शिता बनाए रखने और होटल संचालन में सुधार के लिए उठाया गया है।

यह भी पढ़ें:
नोट से भरे 2 बेड... शिक्षा विभाग के अफसर के घर पर मिला नोटों का अंबार, गिनने के लिए मंगाई गई मशीन


कौन से होटल हुए प्रभावित?
GSRTC ने पिछले एक साल में उन होटलों की सूची तैयार की थी, जिनके नाम हिंदू रखे गए थे या जिनके मालिक के तौर पर हिंदू नाम इस्तेमाल किए गए थे, लेकिन असल में ये होटल मुस्लिम समुदाय के लोग चला रहे थे। जिन होटलों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, उनमें वडोदरा डिवीजन के अहमदाबाद-सूरत रोड पर स्थित स्वाजी इन, होटल विशाल, होटल बसेरा और होटल सतीमाता शामिल हैं।

इसके अलावा, भरूच डिवीजन में स्थित होटल तुलसी, होटल मारुति, होटल डायमंड और होटल रौनक भी इस कार्रवाई का शिकार हुए हैं। राजकोट डिवीजन में भुज-ध्रगंधरा-अहमदाबाद मार्ग पर स्थित होटल शिवशक्ति का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया गया है।

कुल 27 होटलों के लाइसेंस रद्द किए गए
GSRTC ने गोधरा डिवीजन के तहत किस्मत काठियावाड़ी (देलोल) और होटल वृंदावन के रजिस्ट्रेशन को भी रद्द कर दिया है। पालनपुर डिवीजन के होटल गुरुकृपा, होटल रिलीफ और होटल रौनक के रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिए गए हैं। इसके साथ ही, अन्य कई होटलों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, जिनमें होटल तुलसी (संसरोड), होटल मानसी (उंझा-मेहसाणा हाइवे), होटल श्रीजी (नाडियाड खेड़ा) और होटल सर्वोदय एंड रूम्स (राजकोट-चोटिला हाइवे) शामिल हैं। कुल मिलाकर GSRTC ने 27 होटलों के लाइसेंस रद्द किए हैं और अब इन होटलों पर उनकी बसें नहीं रुकेंगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!