Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Feb, 2025 07:05 PM
![mutilated body of neet aspirant found on railway track in kota](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_05_253732486neet-ll.jpg)
राजस्थान के कोटा में एक रेलवे ट्रैक पर 17 वर्षीय NEET अभ्यर्थी का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी मच गई। डकनिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। पुलिस को संदेह है कि कथित आत्महत्या के पीछे 'प्रेम प्रसंग' हो सकता है।
नई दिल्ली: राजस्थान के कोटा में एक रेलवे ट्रैक पर 17 वर्षीय NEET अभ्यर्थी का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी मच गई। डकनिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया। पुलिस को संदेह है कि कथित आत्महत्या के पीछे 'प्रेम प्रसंग' हो सकता है।
बिहार का रहने वाला था युवक
पुलिस ने कहा कि शव बुधवार और गुरुवार की मध्यरात्रि को रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर मिला। शव से बरामद आईडी कार्ड से उसकी पहचान बिहार के बक्सर निवासी हिमांशु सिंह राजपूत के रूप में हुई। पुलिस ने कहा कि NEET अभ्यर्थी राजपूत कोटा में एक कोचिंग संस्थान में पढ़ रहा था।
एक सरकारी रेलवे पुलिस अधिकारी के अनुसार, बुधवार की रात को, IIT में पढ़ रही राजपूत की प्रेमिका ने कथित तौर पर उसके दोस्तों को फोन किया और उन्हें चेतावनी दी कि वह कुछ चरम कदम उठा सकता है। जब तक उसके दोस्त उसके कमरे पर पहुंचे, तब तक वह जा चुका था।
जीआरपी शंकर लाल का बयान
डीएसपी कोटा जीआरपी शंकर लाल ने कहा कि मामले की फिलहाल जांच की जा रही है और जीआरपी मामले में प्रेम संबंध की जांच करेगी। जीआरपी ईश्वर सिंह ने बताया कि राजपूत मंगलवार को घर से पीजी में वापस आ गया था। उसके परिवार ने पुलिस को बताया कि वह परेशान नहीं लग रहा था। इसे दुर्घटना बताते हुए परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।