Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Jan, 2024 11:54 AM
![muzaffarpur bihar young man shot girlfriend](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_11_50_5854166846yt-ll.jpg)
बिहार के मुजफ्फरपुर में होटल रूम में पति-पत्नी के रिश्ते से ठहरे एक कपल की खौफनाक वारदात सामने आई। होटल रूम में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मार दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। वहींस लड़की को घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...
नेशनल डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर में होटल रूम में पति-पत्नी के रिश्ते से ठहरे एक कपल की खौफनाक वारदात सामने आई। होटल रूम में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मार दी। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। वहींस लड़की को घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मिठनपुरा थाना इलाके के हरिसभा चौक स्थित होटल LB Continental होटल में हुई। यहां इमरान नाम के युवक और पीड़िता ने एक दूसरे को पति-पत्नी बताकर होटल में रूम नंबर 215 बुक कराया था। इसके बाद युवक अपनी गर्लफ्रेंड को रूम में ले गया जहां उसने कुछ बहस बाजी के बाद गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। जब घायल लड़की ने शोर किया तो होटल का स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे और आनन फानन में घायल लड़की को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इस घटना के बाद मैके पर पहुंची पुलिस ने होटल रूम में तलाशी के दौरान एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल युवती मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट की रहने वाली है। दोनों युवक युवती होटल में पति पत्नी बनकर पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।