महाराष्ट्र चुनाव के लिए MVA आज जारी करेगा घोषणापत्र, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Nov, 2024 05:42 AM

mva will release manifesto for maharashtra elections today

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से जुटे हुए हैं, सूबे में रैलियों का दौर जारी है। इस बीच महाविकास अघाड़ी (MVA) बुधवार यानि आज 6 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से जुटे हुए हैं, सूबे में रैलियों का दौर जारी है। इस बीच महाविकास अघाड़ी (MVA) बुधवार यानि आज 6 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, एनसीपी (शरद गुट) के शरद पवार और शिवसेना (UBT) के उद्वव ठाकरे तीनों ही नेता एक ही मंच पर साथ नजर आएंगे। ये मेनिफेस्टो मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में जारी किया जाएगा, जिसको लेकर तमाम तैयारियां की जा रही हैं। महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेता इस मेनिफेस्टो को महाराष्ट्र का भविष्य बदलने वाला मेनिफेस्टो बता रहे हैं और महाराष्ट्र की जनता को न्याय की गारंटी दे रहे है।

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन

प्रख्यात लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थीं। सिन्हा को पिछले महीने एम्स के कैंसर संस्थान, इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल (आईआरसीएच) की गहन देखभाल इकाई में भर्ती कराया गया था। एम्स के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शारदा सिन्हा का सेप्टीसीमिया के कारण ‘रिफ्रैक्टरी शॉक' के चलते रात नौ बजकर 20 मिनट पर निधन हो गया।'' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात लोक गायिका शारदा के निधन पर शोक जताया और कहा कि उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

छात्रों से भरी स्कूल वैन की बाइक से टक्कर
इटावा जिले के भरथना थाना इलाके में छात्रों को छोडने जा रही एक स्कूल वैन की टक्कर से मंगलवार दोपहर बाइक पर सवार एक किशोर की मौत हो गयी और एक अन्‍य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। भरथना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाजीपुरा और सराय जलाल संपर्क मार्ग पर मंगलवार दोपहर दो बजे वैन ने ओवरटेक करते समय आगे जा रही बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठा विशाल यादव (16) बाइक से उछल कर दूर जा गिरा, जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी।

शादी से इनकार के बाद बॉयफ्रेंड के घर पहुंची गर्लफ्रेंड
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के श्रीनगर कस्बे में एक युवती ने अपने प्रेमी के शादी से इनकार करने पर उसके घर पहुंचकर कथित तौर पर कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। श्रीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिवपाल सिंह ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि ननौरा गांव की रहने वाली ममता विश्वकर्मा (21) सोमवार शाम श्रीनगर कस्बे के मनोहरगंज मोहल्ला निवासी गोलू ताम्रकार (25) के घर पहुंची और कुछ कहासुनी के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। सिंह के अनुसार, युवती की हालत खराब होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले गए, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उसे मेडिकल कॉलेज, झांसी रेफर कर दिया गया।

यहां 3 रुपए तक सस्ता मिल रहा पेट्रोल
भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जिओ बीपी नामक निजी कंपनी ने अपनी पेट्रोल पंपों पर एक नई स्कीम “हैप्पी आवर्स” शुरू की है। इस स्कीम के तहत, ग्राहक दोपहर के समय पेट्रोल पर 3 रुपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए राजस्थान के बूंदी में पेट्रोल की कीमत 104.94 रुपए प्रति लीटर है, वहीं इस स्कीम के तहत ग्राहक इसे सिर्फ 101.94 रुपए प्रति लीटर में खरीद सकते हैं।

बेखौफ अपराधियों ने चलती ट्रेन पर की कई राउंड फायरिंग
ओडिशा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें बदमाशों ने चलती ट्रेन पर गोलियां चला दीं। इस घटना से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मामले की जांच में जुटे हैं। यह घटना नंदनकानन एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12816) में घटी, जब ट्रेन चरंपा रेलवे स्टेशन से रवाना हो रही थी। आपको बता दें कि आज सुबह 9:25 बजे ओडिशा के चरंपा रेलवे स्टेशन से नंदनकानन एक्सप्रेस रवाना हो रही थी, तभी कुछ बदमाशों ने ट्रेन पर गोलियां चलाईं। गोलीबारी गार्ड के वैन डिब्बे की ओर की गई, जिसमें कोई यात्री नहीं था। ट्रेन के प्रबंधक से शिकायत मिलने के बाद, भद्रक जीआरपी ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक Terrorist
उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के केट्सन इलाके में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस दौरान एक आतंकवादी के मारे जाने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि बांदीपुरा के केट्सन जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इसके बाद मुठभेड़ दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल मुठभेड़ अभी भी जारी है। बता दें कि पिछले सप्ताह की शुरुआत में पन्नार में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी, जिसके बाद आतंकवादी भागने में सफल रहे थे।

शराब कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के चार लोगों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी, जिसमें पत्नी, दो बेटे और एक बेटी शामिल है। पुलिस के अनुसार, भेलूपुर थाने के भैदैनी क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी नीतू (45), बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15) तथा बेटी गौरांगी (16) की सोमवार देर रात कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद गुप्ता घटनास्थल से फरार हो गया। उसने बताया कि गुप्ता के मकान में रहने वाले किरायेदारों ने पुलिस को मंगलवार दोपहर वारदात की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।

15 नवंबर को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित
दिवाली की लंबी छुट्टियों के बाद उत्तर प्रदेश में एक और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। 15 नवंबर को देव दीपावली के अवसर पर सरकारी दफ्तर, बैंक, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। देव दीपावली का पर्व दिवाली के 15 दिन बाद, कार्तिक पूर्णिमा को मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर राक्षस का वध किया था, जो शैतान पर भगवान की जीत का प्रतीक है। इस दिन को भगवान शिव के पुत्र भगवान कार्तिकेय की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टी सूची के अनुसार, 15 नवंबर को उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों में भी अवकाश रहेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!