Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Apr, 2025 09:03 PM
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों ने घूमने आए पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस हमले में 25 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई घायल हुए है। घटना बैसरन घाटी में हुई, जो पहलगाम का एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है।
नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकियों ने घूमने आए पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस हमले में 25 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि कई घायल हुए है।घटना बैसरन घाटी में हुई, जो पहलगाम का एक मशहूर टूरिस्ट स्पॉट है। इस खूबसूरत जगह पर अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
चश्मदीद महिला की दर्दनाक कहानी
हमले की चश्मदीद एक महिला का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। वो रोते हुए कह रही थी, "कृपया मेरे पति को बचा लो..." लेकिन उसकी आवाज रोने और चीखों में दब गई थी।
एक दूसरी महिला ने बताया, "हम भेलपुरी खा रहे थे... तभी एक बंदूकधारी आया, मेरे पति से नाम पूछा और सिर में गोली मार दी..."
एक और महिला जो घायल शख्स के पास बैठी थी, लोगों से मदद की गुहार लगाती रही- "सर, प्लीज मदद मंगवाओ..."
घायल टूरिस्टों को ऐसे पहुंचाया गया अस्पताल
घटना के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए। कई घायलों को खच्चरों पर लादकर घाटी से नीचे लाया गया। अब तक 12 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
क्यों है ये हमला चौंकाने वाला?
ये हमला ऐसे समय हुआ है जब कश्मीर में टूरिज़्म दोबारा बढ़ रहा है। सालों बाद घाटी में लोग सुकून से घूमने आने लगे थे, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर डर का माहौल बना दिया है।