बजरंग पूनिया पर NADA ने लगाया 4 साल का बैन, करियर पर संकट

Edited By Rahul Rana,Updated: 27 Nov, 2024 08:51 AM

nada bans bajrang punia for 4 years career in danger

भारत के स्टार पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने 4 साल का बैन लगा दिया है। इस फैसले के बाद उनके करियर पर संकट गहरा गया है क्योंकि अब वे अगले 4 साल तक किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धी कुश्ती नहीं कर सकेंगे। इस बैन...

नेशनल डेस्क। भारत के स्टार पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया पर नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने 4 साल का बैन लगा दिया है। इस फैसले के बाद उनके करियर पर संकट गहरा गया है क्योंकि अब वे अगले 4 साल तक किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धी कुश्ती नहीं कर सकेंगे। इस बैन के दौरान वे कोचिंग भी नहीं दे पाएंगे।

क्या है मामला?

नाडा ने यह कार्रवाई बजरंग पूनिया के डोपिंग टेस्ट में विफल रहने के बाद की है। उनकी सैंपल रिपोर्ट में प्रतिबंधित पदार्थ पाए गए थे जिसके चलते यह बैन लगाया गया है। यह बैन उनके लिए बेहद कड़ा है क्योंकि उन्होंने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है और कई बड़ी प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।

बजरंग पूनिया का करियर और भविष्य

बजरंग पूनिया जोकि ओलंपिक पदक विजेता और विश्व चैंपियन रह चुके हैं इस बैन के बाद अगले चार साल तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसका असर उनके खेल करियर पर बहुत गहरा होगा क्योंकि यह समय उनके खेल जीवन के महत्वपूर्ण वर्षों में से एक है। इसके साथ ही वे कोचिंग भी नहीं दे सकेंगे जो उनके खेल से जुड़ी भविष्य की योजनाओं के लिए एक बड़ी मुश्किल है।

कुश्ती जगत में खलबली

बजरंग पूनिया का बैन लगना कुश्ती जगत के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि वे भारत के सबसे सफल पहलवानों में से एक माने जाते हैं। उनके इस फैसले से न केवल उनके फैंस और समर्थक निराश हैं बल्कि पूरी कुश्ती बिरादरी में शोक की लहर है।

बता दें कि बजरंग पूनिया की यह सजा उनके लिए और उनके फैंस के लिए एक कड़ा सबक है और आने वाले समय में उन्हें अपनी छवि और करियर को लेकर सख्त फैसले लेने होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!