Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Oct, 2024 08:08 AM
नगर पंचायत कोपरा में नया राशन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध रूप से 300 रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राशन कार्ड निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। नगरवासियों का आरोप है कि अधिकारियों की शह पर उनके मातहत कर्मचारियों द्वारा प्रति...
नेशनल डेस्क: नगर पंचायत कोपरा में नया राशन कार्ड बनवाने के नाम पर अवैध रूप से 300 रुपये वसूले जा रहे हैं, जबकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राशन कार्ड निशुल्क उपलब्ध कराया जाता है। नगरवासियों का आरोप है कि अधिकारियों की शह पर उनके मातहत कर्मचारियों द्वारा प्रति कार्ड 300 रुपये वसूले जा रहे हैं, जिससे लोग काफी नाराज हैं।
शुल्क न देने पर कार्ड नहीं जारी करने की धमकी:
लोगों का कहना है कि जब वे नया राशन कार्ड लेने जाते हैं, तो नगर पंचायत के कर्मचारी उन्हें तीन सौ रुपये की रसीद कटवाने के लिए मजबूर करते हैं। यदि वे रसीद नहीं कटवाते, तो उन्हें कार्ड देने से मना कर दिया जाता है, जिसके कारण कई लोग नया कार्ड लेने से पीछे हट रहे हैं।
कर के नाम पर अवैध वसूली:
प्रशासन का कहना है कि राशन कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है, लेकिन समेकित कर के नाम पर 300 रुपये की वसूली की जा रही है। इस कर के लिए पहले से मुनादी करवाई गई थी, लेकिन नगरवासियों का आरोप है कि यह राशि जबरन वसूली जा रही है और इसका कोई वैध आधार नहीं है।
नाराजगी और विरोध:
नगरवासियों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बन गया है, और लोगों ने इस अवैध वसूली के खिलाफ विरोध जताना शुरू कर दिया है।