शादी की सालगिरह पर जश्न, वीडियो और फिर फंदा- आत्महत्या के समय कपल ने पहना था शादी वाला जोड़ा

Edited By Anu Malhotra,Updated: 08 Jan, 2025 08:41 AM

nagpur news marriage anniversary couple suicide unemployment crisis

नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के मार्टिन नगर से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह के दिन आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी पिछले चार-पांच साल से बेरोजगार थे और उनकी कोई संतान नहीं थी, जिससे वे तनाव में थे। माना जा रहा है कि...

नेशनल डेस्क:  नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र के मार्टिन नगर से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह के दिन आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी पिछले चार-पांच साल से बेरोजगार थे और उनकी कोई संतान नहीं थी, जिससे वे तनाव में थे। माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों से दोनों ने यह कठोर कदम उठाया।

मृतकों की पहचान 54 वर्षीय जरिल उर्फ टोनी ऑस्कर मोनक्रिप और उनकी 45 वर्षीय पत्नी ऐनी मोनक्रिप के रूप में हुई है। जरिल पहले एक होटल में शेफ के रूप में काम करता था, जबकि ऐनी गृहिणी थीं। दोनों की शादी को 26 साल हो चुके थे। लेकिन दोनों की कोई संतान नहीं थी। बेरोजगारी और संतानहीनता के कारण पति-पत्नी दोनों तनाव में थे।

घटना से एक रात पहले, दंपति ने अपनी शादी की सालगिरह पर  सोमवार रात दोनों घूमने गए थे। बाहर खाना खाया और रिश्तेदारों से फोन पर बात की। उन्होंने सब कुछ सामान्य होने की बात कही। लेकिन अगली सुबह, ऐनी ने एक वीडियो बनाकर रिश्तेदारों से एक शादी को स्थगित न करने का अनुरोध किया। इसके बाद, दोनों ने अपने घर की छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ने अपने अंतिम समय में शादी के कपड़े पहने थे। 

सुबह जब पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने घर में कोई हलचल न देखकर दरवाजा खटखटाया, तो कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर उसने देखा कि पति-पत्नी फंदे से झूल रहे थे। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटना की जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!