Nagpur Violence: दंगाइयों की शर्मनाक करतूत, महिला कांस्टेबल को की निर्वस्त्र करने की कोशिश और....

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Mar, 2025 02:49 PM

nagpur violence  rioters molested a woman constable in nagpur

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा में दंगाइयों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया। जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा के दौरान एक महिला कांस्टेबल के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई और उसे...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर शहर में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा में दंगाइयों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया। जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा के दौरान एक महिला कांस्टेबल के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की गई और उसे निर्वस्त्र करने की कोशिश की गई।

51 दंगाइयों को किया जा चुका गिरफ्तार
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 7:30 बजे के आसपास मध्य नागपुर में यह हिंसा शुरू हुई। दंगाइयों ने पुलिस पर पथराव किया और पेट्रोल बम भी फेंके। इस घटना में अब तक 51 दंगाइयों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 57 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा की वजह एक अफवाह बनी थी, जिसके अनुसार, एक दक्षिणपंथी संगठन द्वारा औरंगजेब की कब्र हटाने के लिए आयोजित प्रदर्शन में एक समुदाय के धार्मिक ग्रंथ को जलाने का आरोप था। इस अफवाह के बाद शहर में हिंसा फैल गई।

पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल बम और पत्थर फेंके
अधिकारियों के मुताबिक, गणेशपेठ थाने में दर्ज की गई एक प्राथमिकी में बताया गया है कि भालदारपुरा चौक पर एक भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और उन पर पेट्रोल बम और पत्थर फेंके। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भीड़ ने दंगा नियंत्रण पुलिस (आरसीपी) की एक महिला कांस्टेबल के साथ अभद्रता की, उसकी वर्दी को छूने की कोशिश की और उसे निर्वस्त्र करने का प्रयास किया।

महिला पुलिसकर्मियों को किए आपत्तिजनक इशारे
इसके अलावा, दंगाइयों ने अन्य महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी अश्लील टिप्पणियां कीं और उनके साथ आपत्तिजनक इशारे किए। इस हिंसा के बाद से नागपुर के कई संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जारी है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पूरी तरह से चौकस है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!