mahakumb

नैनीताल: बीच रास्ते में अटकी केबल कार, 150 फीट की ऊंचाई पर 1 घंटे तक फंसे रहे 12 लोग

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Jul, 2023 01:14 PM

nainital cable car stuck on the way 12 people stuck at a height of 150 feet

उत्तराखंड के नैनीताल में गुरुवार को पर्यटकों की उस समय सांसें अटक गईं जब  एक केबल कार का एक पहिया टूटने से वह बीच रास्ते में ही रुक गई। केबल कार में छह विदेशी पर्यटकों समेत 12 लोग मौजूद थे।

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के नैनीताल में गुरुवार को पर्यटकों की उस समय सांसें अटक गईं जब  एक केबल कार का एक पहिया टूटने से वह बीच रास्ते में ही रुक गई। केबल कार में छह विदेशी पर्यटकों समेत 12 लोग मौजूद थे। कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड (केएमवीएन) के महाप्रबंधक ए पी वाजपेयी के मुताबिक तकनीकी खराबी के कारण केबल कार रुक गई और करीब 150 फीट की ऊंचाई पर केबल कार में मौजूद लोग करीब एक घंटे तक हवा में झूलते रहे। बीच हवा में अटकनें से पर्यटक डर गए।

 

वाजपेयी ने बताया कि हवाई ट्रामवे के चलने के दौरान ऑपरेटर ने उसके एक पहिये के टूटने की आवाज सुनी जिसके बाद उसने उसे तुरंत रोक दिया। उनके मुताबिक केबल कार में छह विदेशी, पांच स्कूली बच्चे और एक ऑपरेटर सवार था। ये सभी विदेशी नागिरक माल्टा के रहने वाले हैं। लोगों ने बताया कि केबल कार ट्राली स्टेशन से करीब 100 मीटर आगे बढ़ी ही थी कि अचानक पहिया टूट गया।

 

करीब एक घंटे बाद यात्रियों को रस्सियों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त पहिये का निरीक्षण और मरम्मत करने के बाद रोपवे का संचालन शुरू किया जाएगा। केबल कार माल रोड और स्नो व्यू के बीच चलती है। बता दें कि जून 2013 में भी ऐसी ही एक घटना घटी थी और उस समय केबल कार में 21 पर्यटक सवार थे। तबभी सभी को सुरक्षित बचा लिया गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!