Edited By Yaspal,Updated: 28 Aug, 2024 05:45 AM
उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदला गया है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम रख दिया गया है वहीं अकबरगंज स्टेशन का नाम अब मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदला गया है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम रख दिया गया है वहीं अकबरगंज स्टेशन का नाम अब मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया है। इस हेतु आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
बदले हुए स्टेशनों के नाम
- फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम।
- वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान।
- अकबरगंज स्टेशन का नाम अब मां अहोरवा भवानी धाम।
- निहालगढ़ स्टेशन का नाम अब महाराजा बिजली पासी होगा।
- 'बनी' रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन होगा।
- मिश्रौली स्टेशन का नाम मां कालिकन धाम किया गया।
- जायस स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया।
- कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम जायस सिटी होगा।