'मंत्रियों के नाम तय, केंद्रीय नेतृत्व करेगा अंतिम फैसला', महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बोले CM फडणवीस

Edited By rajesh kumar,Updated: 12 Dec, 2024 05:54 PM

names of ministers decided cm fadnavis maharashtra cabinet expansion

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके मंत्रिमंडल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संभावित मंत्रियों के नाम तय हो गये हैं और अंतिम निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा।

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके मंत्रिमंडल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संभावित मंत्रियों के नाम तय हो गये हैं और अंतिम निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व करेगा। दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर आए फडणवीस ने बुधवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा और पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एल संतोष के साथ अपने मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा की। बैठक के दौरान भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद थे।

फॉर्मूला तय हो चुका, आपको जल्द पता चल जाएगा
पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले फडणवीस ने कहा, ‘‘हमें अभी मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय करनी है। फॉर्मूला तय हो चुका है और आपको जल्द ही इसके बारे में पता चल जाएगा।'' दूसरी तरफ, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर को हो सकता है।

पिछले महीने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत महायुति ने शानदार जीत दर्ज की थी। भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन ने 230 सीटें जीतीं, जबकि गठबंधन में शामिल छोटे दल पांच सीटों पर विजयी हुए। विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन 288 सदस्यीय विधानसभा में 46 सीट जीत सका। फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की, जबकि शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई मुद्दा नहीं- फडणवीस
फडणवीस ने सत्ता-साझेदारी समझौते को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच मतभेद की खबरों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई मुद्दा नहीं है। मैं यहां अपनी पार्टी के नेताओं से मिलने और इस बात पर चर्चा करने आया था कि भाजपा से कौन मंत्री हो सकते हैं। एकनाथ शिंदे अपनी पार्टी के मंत्रियों के बारे में फैसला करेंगे, अजित दादा अपने मंत्रियों के बारे में फैसला करेंगे।''

अजित दादा अपने काम से आए हैं
फडणवीस ने कहा कि वह और अजित पवार अपनी-अपनी बैठकों के लिए राष्ट्रीय राजधानी आए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अजित दादा अपने काम से आए हैं, मैं अपनी पार्टी के नेताओं से मिलने आया हूं। मैं दिल्ली में अजित दादा से मिला भी नहीं हूं।'' खबरों में कहा गया था कि शिंदे दिल्ली नहीं आए, क्योंकि वह शिवसेना को विभागों के आवंटन से नाराज हैं। दिल्ली में फडणवीस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!