NCRTC ने लॉन्च किया लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम, रेल यात्रियों को किराए में मिलेगी 10 प्रतिशत तक की छूट

Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Dec, 2024 07:15 PM

namo bharat train passengers 10 discount tickets rrts connect app

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा शुरू की गई ‘‘लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम'' पहल के तहत नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को ‘आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप के माध्यम से टिकट खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा शुरू की गई ‘‘लॉयल्टी पॉइंट्स प्रोग्राम'' पहल के तहत नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को ‘आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप के माध्यम से टिकट खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने शनिवार को साहिबाबाद क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) स्टेशन पर इस पहल की शुरुआत की और द्वि-मासिक यात्री समाचार पत्रिका ‘नमो भारत टाइम्स' के पहले संस्करण का भी अनावरण किया। लॉयल्टी पॉइंट्स पहल के तहत, यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए प्रत्येक रुपए पर एक पॉइंट मिलेगा।

बयान में कहा गया कि हर लॉयल्टी प्वाइंट का मूल्य 0.10 रुपए (10 पैसे) होगा और इसे यात्री के खाते में जमा कर दिया जाएगा। टिकट खरीदने पर इनका उपयोग किया जा सकता है। बयान में कहा गया कि इस पहल से न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि ‘आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप के माध्यम से डिजिटल क्यूआर टिकट के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे कागज रहित टिकटिंग के माध्यम से यात्रा सरल हो जाएगी।

इसमें कहा गया, ‘‘ऐप डाउनलोड करने पर हर नए उपयोगकर्ता को 50 रुपए मिलेंगे, जो 500 लॉयल्टी पॉइंट के बराबर है। यदि वे एक नए उपयोगकर्ता से ‘आरआरटीएस कनेक्ट' ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कहते हैं तो उसे अतिरिक्त 500 लॉयल्टी पॉइंट मिल सकते हैं।'' बयान में कहा गया कि लॉयल्टी पॉइंट प्राप्त होने की तारीख से एक वर्ष तक वैध रहेंगे, जिससे लगातार यात्रा और निरंतर ऐप का इस्तेमाल करने को बढ़ावा मिलेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!