2 साल तक रहे लिव इन में, फिर गुपचुप रचाई शादी...और लॉन्ग ड्राइव पर ले जा पति ने कर दी पत्नी की हत्या

Edited By Seema Sharma,Updated: 29 Nov, 2019 04:41 PM

nancy murder case stayed in live for 2 years

नैंसी हत्याकांड मामले में इस्तेमाल हथियार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बरामद किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हथियार के साथ ही आरोपी द्वारा इस्तेमाल वाहन भी बरामद किया गया। 9 महीने पहले नैंसी और साहिल चोपड़ा ने शादी की थी। इससे...

नई दिल्ली: नैंसी हत्याकांड मामले में इस्तेमाल हथियार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बरामद किया गया है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हथियार के साथ ही आरोपी द्वारा इस्तेमाल वाहन भी बरामद किया गया। 9 महीने पहले नैंसी और साहिल चोपड़ा ने शादी की थी। इससे पहले दोनों 2 साल तक रिलेशनशिप में रहे और दोनों के परिवारों को इसकी भनक तक नहीं लगी। शादी के बाद उनका रिश्ता 7 महीने बाद ही बिगड़ने लगा और यह कुछ इस कद्र खराब हुआ कि इस प्रेम कहानी का अंत खौफनाक हत्या के साथ हुआ। प्यार में तकरार खौफनाक मंजर पर पहुंच गई और साहिल ने नैंसी की हत्या कर दी।

PunjabKesari

लॉन्ग ड्राइव पर ले जाकर हत्या
10 नवंबर को जब साहिल नैंसी को अपने कजिन शुभम और ड्राइवर बादल के साथ लॉन्ग ड्राइव पर ले गया तो उसे (नैंसी को) इस बात का बिल्कुल भी शक नहीं था कि उसके पति ने यह लॉन्ग ड्राइव उसकी जिंदगी का आखिरी सफर तय किया है। साहिल ने पत्नी नैंसी को हरियाणा के पानीपत ले जाकर उसके सिर में गोली मार दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद आखिर साहिल ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया। पुलिस ने बताया कि नैंसी का शव हरियाणा के पानीपत में मिला था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी द्वारा हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

PunjabKesari

इसी साल मार्च में की थी शादी
साहिल और नैंसी ने इसी साल 27 मार्च को शादी की थी। शादी के बाद साहिल पत्नी नैन्सी के साथ अपने घर पहुंचा तब घरवालों को इस बात की जानकारी हुई। इसके बाद दोनों के परिवार वालों को पता लगा कि दोनों पश्चिमी दिल्ली के एक फ्लैट में दो साल से साथ रह रहे थे। दोनों रोहिणी के एक पब में मिले थे जहां नैंसी इवेंट मैनेजर की जॉब कर रही थी। साहिल के घरवालों का दावा है कि नैंसी ने खुद को अनाथ बताया था और एक बाल्य गृह का सर्टिफिकेट भी दिखाया था। साहिल की मां ने कहा कि इसी वजह से हमने नैंसी को स्वीकार किया था कि उसका अपना कोई नहीं है। साहिल की मां रोशी चोपड़ा ने बताया कि लोग शादी को लेकर सवाल कर रहे थे इसलिए हमने रिस्पेशन किया। इतना ही कपल को घूमने के लिए गोवा भी भेजा। साहिल के घरवालों ने कहा कि दोनों अक्सर रुपए-पैसे को मामले में लड़ने लगे। मां रोशी चोपड़ा ने कहा कि नैंसी ने काफी समय तक अपने घरवालों के बारे में छिपाए रखा लेकिन जब उसे बार-बार किसी नंबर से फोन आता था त पता चला कि वह अपने पिता की कॉल को नजरअंदाज करती है।

 

नैंसी के परिवार का दावा
वहीं नैंसी के पिता संजय शर्मा ने दावा कि उनकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। मौत से कुछ दिन पहले नैंसी अपने घर आई थी और उसने बताया था कि चोपड़ा परिवार उसे टॉर्चर कर रहा है। नैंसी ने बताया था कि चोपड़ा परिवार अक्सर ताना देता था कि उनसी सादी की रिसेप्शन पर उन्होंने काफी पैसा खर्च किया है। नैंसी का परिवार डीडीयू हॉस्पिटल के पीछे हरिनगर के एक किराए के मकान में रहता है। संजय शर्मा ने कहा कि नैंसी ने पहली बार दो साल पहले साहिल को वर्कप्लेस में मिलवाया था और कहा था कि वह उसका दोस्त है। बाद में उन्हें पता चला कि दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली है।

PunjabKesari

नैंसी के पिता ने कहा कि वह हरियाणा में एक फैक्ट्री चलाते हैं। नैंसी के अलावा उनकी दो और बेटियां और एक बेटा है। नैंसी ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद रेस्त्रां में जॉब कर ली थी। नैंसी ने बताया था कि वह साहिल से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती है तब उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई। नैंसी के पिता संजय शर्मा ने बताया कि 11 नवंबर को एक रिश्तेदार ने साहिल की मां से बात की थी कि नैंसी से बात करा दें तो उन्होंने कहा कि वह अपने पति साहिल के साथ कहीं गई है। जब कुछ दिनों तक नैंसी का कोई फोन नहीं आया तो हमें चिंता हुई। जब नैंसी की सहेली और उसकी मां साहिल के घर गए तो उनको कहा गया कि दोनों फ्रांस में हैं। जब नैंसी के पास तो पासपोर्ट भी नहीं था।

PunjabKesari

संजय शर्मा ने दावा किया कि 22 नवंबर को चोपड़ा परिवार ने उनकी साली से कहा कि नैंसी और साहिल घर से 20 लाख रुपए लेकर भाग गए हैं। जब चोपड़ा परिवार की तरफ से सही से जानकारी नहीं दी गई तो उन्होंने पुलिस में 23 नवंबर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद सच्चाई सामने आई की साहिल ने नैंसी का कत्ल कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!