NAR -इंडिया के प्री-कन्वेंशन प्रेस सम्मेलन ने NARVIGATE 2025 के लिए मंच किया तैयार

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Mar, 2025 04:23 PM

nar india s pre convention press conference sets the stage for narvigate 2025

नेशनल एसोसिएशन ऑफ रिएल्टर्स इंडिया (एनएआर-इंडिया) ने एपीपी दिल्ली एनसीआर के सहयोग से नई दिल्ली के चेम्सफोर्ड क्लब में प्री-कन्वेंशन प्रेस सम्मेलन का सफल आयोजन किया। जिसमें 17वें एनएआर इंडिया सालाना सम्मेलन- NARVIGATE 2025 से ठीक पहले भारतीय रियल...

New Delhi: नेशनल एसोसिएशन ऑफ रिएल्टर्स इंडिया (एनएआर-इंडिया) ने एपीपी दिल्ली एनसीआर के सहयोग से नई दिल्ली के चेम्सफोर्ड क्लब में प्री-कन्वेंशन प्रेस सम्मेलन का सफल आयोजन किया। जिसमें 17वें एनएआर इंडिया सालाना सम्मेलन- NARVIGATE 2025 से ठीक पहले भारतीय रियल एस्टेट के भविष्य से जुड़े मुख्य रूझानों पर रोशनी डाली गई। गौरतलब है कि NARVIGATE 2025 का आयोजन 21-22 मार्च को नई दिल्ली के एरोसिटी स्थित जेडब्ल्यू मेरियट में किया जाना है।

इस पावर-पैक्ड सम्मेलन में उद्योग जगत के दिग्गज एक मंच पर इकट्ठा हुए और रियल एस्टेट को प्रभावित करने वाले सभी पहलुओं, निवेश के उभरते रूझानों, बदलाव में तकनीक की भूमिका तथा भारत में रियल एस्टेट के भविष्य को आकार देने वाली साझेदारियों पर विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम के दौरान एनएआर इंडिया और एपीपी दिल्ली एनसीआर के टॉप लीडर्स के बीच चर्चा हुई, जिसका संचालन एनएआर इंडिया के चेयरमैन श्री सुमंथ रेड्डी अरानी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर हिस्सा लेने वाले गणमान्य दिग्गजों में - श्री तरूण भाटिया, वाईस चेयरमैन, एनआरआर इंडिया; श्री अमित चोपड़ा, प्रेज़ीडेन्ट, एनएआर इंडिया; श्री शिवकुमार सी.आर., तत्काल पूर्व अध्यक्ष, एनएआर इंडिया; श्री चंद्रेश विठलानी, प्रेज़ीडेन्ट-इलेक्ट, एनएआर इंडिया; श्री समीर अरोड़ा, सीईओ, एनएआर इंडिया, श्री विकास अग्रवाल, माननीय सचिव, एनएआर इंडिया; श्री आशीष मेहता, माननीय कोषाध्यक्ष, एनएआर इंडिया शामिल थे। एएपी दिल्ली एनसीआर के प्रतिनिधियों में श्री अभिषेक जैन, चेयरमैन, एपीपी दिल्ली एनसीआर, श्री गगनपाल सिंह, प्रेज़ीडेन्ट, एपीपी दिल्ली एनपीसीआर और को-चेयर, 17वें एनएआर इंडिया एन्युअल कन्वेंशन; तथा श्री मीतेश पोद्दार, प्रेज़ीडेन्ट- इलेक्ट, एपीपी दिल्ली एनसीआर और को-चेयर, 17वें एनएआर इंडिया एन्युअल कन्वेंशन शामिल रहे।

सम्मेलन का विषय रियल एस्टेट उद्योग से जुड़े मुख्य पहलुओं के इर्द-गिर्द रहा जैसेः मार्केट में विकास के साथ भारतीय रियल एस्टेट मार्केट का उद्भव, सेक्टर को प्रभावित करने वाली नीतियों एवं तकनीकी विकास कार्यों पर अपडेट। इसके अलावा ब्रोकरेज की नैतिक प्रथाओं के लिए उद्योग जगत के मानकों, विश्वस्तरीय साझेदारियों तथा रिएल्टर्स के लिए पेशेवर विकास जैसे पहलुओं पर भी विचार-विमर्श किया
गया।

चर्चा में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों ने निवेश के रूझानों, अंतर्राष्ट्रीय विस्तार, भारतीय रियल एस्टेट सेक्टर में विश्वस्तरीय निवेशकों के बढ़ते आकर्षण जैसे विषयों पर भी बातचीत की। चर्चा के विषय रियल एस्टेट में आधुनिक तकनीक और एआई की भूमिका पर आधारित रहे, साथ ही इस बात पर रोशनी डाली गई कि किस तरह प्रॉपटेक रियल एस्टेट में लेनदेन एवं ब्रोकरेज सेवाओं में बदलाव ला सकता है। अंत में तेजी से बदलते रियल एटेट परिवेश में ब्रोकरेज के भविष्य पर भी विचार प्रस्तुत किए गए।

प्रेस सम्मेलन के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं, जैसे उद्योग जगत में विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख विश्वस्तरीय रियल एस्टेट संगठनों के साथ सामरिक साझेदारियां। पेशेवर विकास प्रोग्रामों एवं नैतिक प्रथाओं पर मार्गदर्शन के माध्यम से रिएल्टर्स को सहयोग प्रदान करने के लिए कई नई पहलों तथा नेटवर्किंग के बेहतर अवसरों का अनावरण भी किया गया।

ये सभी विकास कार्य उद्योग जगत में मुख्य हितधारकों एवं डेवलपर्स को ध्यान में रखते हुए स्पॉन्सरशिप एवं पार्टनरशिप पर अपडेट देते हैं। इसके अलावा रियल एस्टेट ब्रोकरेज को लेकर भावी योजनाएं भी पेश की गईं, ताकि सरकारी नीतियों के अनुरूप आवास सेक्टर में सुधारों के साथ स्थायी विकास को इसी गति से जारी रखा जा सके।

इस अवसर पर श्री सुमंथ रेड्डी अरानी, चेयरमैन एनएआर इंडिया ने कहा, ‘‘इनोवेशन्स, नीतिगत सुधारों एवं विश्वस्तरीय साझेदारियों के चलते भारत का रियल एस्टेट सेक्टर बदलाव के दौर से गुज़र रहा है। सामरिक साझेदारियों एवं पेशेवर विकास की पहलों के माध्यम से हम सभी हितधारकों के लिए अधिक पारदर्शी, प्रभावी एवं विकास-उन्मुख उद्योग को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।‘‘

प्रेस सम्मेलन ने NARVIGATE 2025 के लिए नींव तैयार की, जिसका आयोजन 21-22 मार्च को नई दिल्ली के एरोसिटी स्थित जेडब्ल्यू मेरियट में किया जाना है। भारत के प्रमुख रियल एस्टेट सम्मेलन के रूप में NARVIGATE 2025 एक ऐतिहासिक आयोजन होगा, जो रियल एस्टेट के भविष्य को आकार देने के लिए उद्योग जगत के लीडरों, नीति निर्माताओं और विश्वस्तरीय हितधारकों को एक मंच पर लेकर आएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!