mahakumb

‘अंबर से अवसर और आंख में अंबर'...  क्या आपने पढ़ी पीएम मोदी की लिखी यह कविता

Edited By vasudha,Updated: 15 Jan, 2021 11:22 AM

narendra modi poetry

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति पर सूर्य की महिमा का बखान एक कविता लिखकर किया, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। मोदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए अपनी मातृभाषा गुजराती में लिखी कविता को ट्वीट किया था । यह कविता...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति पर सूर्य की महिमा का बखान एक कविता लिखकर किया, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। मोदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए अपनी मातृभाषा गुजराती में लिखी कविता को ट्वीट किया था । यह कविता आकाश का गुणगान करते हुए शुरू होती है।

PunjabKesari

इस कविता में लिखा था कि  ‘‘आज तपते सूरज को, तर्पण का पल। शत-शत नमन...शत-शत नमन। सूरज देव को अनेक नमन।'' उन्होंने बाद में इसका हिंदी अनुवाद साझा करते हुए कहा कि आज सुबह मैंने गुजराती में एक कविता साझा की थी। कुछ साथियों ने इसका हिंदी में अनुवाद कर मुझे भेजा है। उसे भी मैं आपके साथ साझा कर रहा हूं। इसकी शुरुआती पंक्तियों में गुजराती में कहा गया है, ‘‘आभ मा अवसर आने आभ मा जे अंबर, सूरज नो तप सामे आभे मा आने चांदनी रेलई ए जे आभा मा (अंबर से अवसर और आंख में अंबर, सूरज का ताप समेटे अंबर, चांदनी की शीतलता बिखेरे अंबर)।

PunjabKesari
कविता में आगे लिखा गया कि ‘‘जगमग तारे अंबर उपवन में, विराट की कोख में... अवसर की आस में, टिमटिमाते तारे तपते सूरज में, नीची उड़ान करे परेशान। ऊंची उड़ान साधे आसमान। हो कंकड़ या संकट, पत्थर हो या पतझड़, वसंत में... भी संत। विनाश में... है आस। सपनों का अंबर, अंबर सी आस। गगन... विशाल जगे विराट की आस।गुजराती कविता के हिंदी अनुवाद के अनुसार, ‘‘मार्ग... तप का, मर्म... आशा का, अविरत... अविराम, कल्याण यात्री... सूर्य।'' 

PunjabKesari

कविता में आकाश के साथ सूर्य का भी यशगान किया गया है। इसमें लिखा कि आज तपते सूरज को, तर्पण का पल। शत-शत नमन...शत-शत नमन। सूरज देव को अनेक नमन।'' मोदी की यह कविता वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गई है।  बता दें कि प्रधानमंत्री ने गुजराती भाषा में अनेक कविताएं लिखी हैं और उनकी कविताओं की एक पुस्तक भी प्रकाशित हुई है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर अनेक भाषाओं में मकर संक्रांति उत्सव की शुभकामनाएं दीं जो देशभर में पोंगल, माघ बीहू और पौष संक्रांति आदि अलग-अलग नाम से मनाया जाता है। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!