Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Mar, 2025 10:18 AM
आगरा के डौकी क्षेत्र के गांव नरि कांकर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक साल पहले लव मैरिज करने वाले पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। घरेलू कलह और आपसी विवाद इस दुखद अंत की वजह बने। पत्नी की लाश जहां घर के कमरे में फांसी पर लटकी मिली, वहीं पति का...
नेशनल डेस्क: आगरा के डौकी क्षेत्र के गांव नरि कांकर में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक साल पहले लव मैरिज करने वाले पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली। घरेलू कलह और आपसी विवाद इस दुखद अंत की वजह बने। पत्नी की लाश जहां घर के कमरे में फांसी पर लटकी मिली, वहीं पति का शव पास के खेत में पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
रातभर हुआ झगड़ा, सुबह मिली दोनों की लाश
घरवालों के अनुसार, 22 वर्षीय लवकुश ने एक साल पहले राखी से प्रेम विवाह किया था। घटना की रात दोनों ने साथ में खाना खाया और फिर कमरे में चले गए। देर रात उनके बीच जोरदार झगड़ा हुआ, जिसकी आवाज घरवालों ने भी सुनी थी, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया कि यह विवाद इतना गंभीर रूप ले लेगा। सुबह करीब चार बजे लवकुश ने अपनी पत्नी को फांसी से लटकते देखा और सदमे में उसने भी पास के खेत में जाकर आत्महत्या कर ली।
मायके वालों ने लगाए ससुराल पर आरोप
राखी के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल में उसके साथ मारपीट की जाती थी, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। घटना की रात भी एक शादी समारोह को लेकर विवाद हुआ था। पहले राखी के डांस करने पर लवकुश ने आपत्ति जताई थी और फिर शादी में लवकुश द्वारा ₹5000 उड़ाने को लेकर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई थी।
पुलिस कर रही जांच
इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घरवालों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।