Edited By Pardeep,Updated: 27 Jul, 2024 06:20 AM
महाराष्ट्र के नासिक में गैंगस्टर हर्षद पाटणकर को नासिक की जेल से रिहा किया गया। रिहाई के बाद उसके समर्थकों ने शहर में एक जुलूस निकाला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस ने उसे फिर से हिरासत में ले लिया और...
नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के नासिक में गैंगस्टर हर्षद पाटणकर को नासिक की जेल से रिहा किया गया। रिहाई के बाद उसके समर्थकों ने शहर में एक जुलूस निकाला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, पुलिस ने उसे फिर से हिरासत में ले लिया और जुलूस में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया।
जानकारी के मुताबिक, नासिक के गैंगस्टर हर्षद पाटनकर ने जेल से छूटने के बाद अपने समर्थकों संग जुलूस निकाला था। पाटनकर महंगी कार में आगे-आगे था और उसके पीछे बड़ी संख्या में बाइक सवार उसके साथी थे। गैंगस्टर एमपीडीए के तहत नासिक रोड सेंट्रल जेल में बंद था।
यह जुलूस शरणपुर रोड इलाके में निकाला गया। इस जुलूस में कुख्यात अपराधी और तड़ीपार बदमाश भी देखे गए। जो असभ्य भाषा व गालियां भी दे रहे थे। बॉस इज बैक की घोषणा भी की जा रही थी। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पाटनकर को फिर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पाटनकर के साथ उसके 6 सहयोगियों को भी दबोचा है। इन लोगों पर बिना अनुमति के रैली निकालने और उपद्रव करने का आरोप है।