mahakumb

अंकिता हत्याकांड मामले में BJP की बड़ी कार्रवाई, आरोपी पुलकित आर्य के पिता को पार्टी से निकाला

Edited By Anil dev,Updated: 24 Sep, 2022 04:49 PM

national news punjab kesari ankita uttarakhand pulkit arya

उत्तराखंड के पौड़ी स्थित एक रिजॉर्ट की महिला रिसेप्शनिस्ट की हत्या के मामले में बेटे पुलकित आर्य की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता विनोद आर्य को शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया।

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के पौड़ी स्थित एक रिजॉर्ट की महिला रिसेप्शनिस्ट की हत्या के मामले में बेटे पुलकित आर्य की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता विनोद आर्य को शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। पार्टी ने आरोपी के भाई अंकित को भी निष्कासित कर दिया है।


विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य पौड़ी के यमकेश्वर स्थित रिजॉर्ट का मालिक है और शुक्रवार को पुलिस ने उसे उसके दो सहयोगियों के साथ रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था। रिसेप्शनिस्ट गत कुछ दिनों से लापता थी। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने शनिवार के बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर विनोद आर्य और अंकित के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। 


विनोद आर्य, हरिद्वार से भाजपा नेता थे। वह उत्तराखंड माटी बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और तब उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था। पुलकित का भाई अंकित उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग का उपाध्यक्ष है। गौरतलब है कि हत्या के मामले में पुलकित आर्य, रिजॉर्ट के प्रबंधक सौरभ भास्कर और सहायक प्रबंधक अंकित गुप्ता को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। रिसेप्शनिस्ट का शव शनिवार सुबह एक नहर से मिला। 

https://www.kooapp.com/koo/pushkarsinghdhami/1a652fe8-916e-445d-b64e-29f4e0e95df6

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!