Edited By Anil dev,Updated: 14 Dec, 2020 02:46 PM
कोरोना कहर से जहां पूरे देश में डर का माहौल है वहीं आईआईटी मद्रास भी वायरस संक्रमण की चपेट में है। दरअसल यहां मौजूद 774 विद्यार्थियों में से 71 छात्र संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल लाइब्रेरी-लैब को बंद कर दिया गया है। मेस को बंद कर दिया गया है और...
नेशनल डेस्क: कोरोना कहर से जहां पूरे देश में डर का माहौल है वहीं आईआईटी मद्रास भी वायरस संक्रमण की चपेट में है। दरअसल यहां मौजूद 774 विद्यार्थियों में से 71 छात्र संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल लाइब्रेरी-लैब को बंद कर दिया गया है। मेस को बंद कर दिया गया है और स्टूडेंट के रूम में खाना पहुंचाया जा रहा है।
आईआईटी मद्रास के अनुसार, कृष्णा हॉस्टल में 22, यमुना में 20, अलकनंदा में 3, नर्मदा में 3, ताप्ति में 3, गोदावरी में 2, तुंगा में 4, साबरमती में 3, सरस्वती में 5 और गेस्ट हाउस में एक कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। आईआईटी मद्रास कोरोना संक्रमण की शुरुआत 9 तारीख को हुई थी जब चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
वहीं आईआईटी प्रशासन का कहना है कि आईआईटी में सख्ती से आने जाने पर रोक लगा दी गई। इसके साथ ही पूरे कैंपस को सैनिटाइज किया जा रहा है। सभी स्टूडेंट को उनके रूम में क्वारनटीन कर दिया गया है और अधिकतर डिपार्टमेंट और लैब बंद है। उन्होंने कहा, हमे लगता है कि कॉमन मेस संक्रमण की मुख्य वजह है। यहीं पर सभी छात्र इक्ट्टा हुआ करते थे। फिलहाल छात्रों में डर का माहौल है।