भगत सिंह के बर्थडे को खास बनाएगी दिल्ली सरकार, 50 से ज्यादा जगहों पर लगाए जाएंगे रक्तदान शिविर

Edited By Anil dev,Updated: 15 Sep, 2022 01:46 PM

national news punjab kesari delhi arvind kejriwal bhagat singh

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 28 सितंबर को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती के अवसर पर देशभर के लोगों से रक्तदान करने की बृहस्पतिवार को अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 50 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 28 सितंबर को स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती के अवसर पर देशभर के लोगों से रक्तदान करने की बृहस्पतिवार को अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 50 से अधिक स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाएगी। 

PunjabKesari

केजरीवाल ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं युवाओं से आगे आने तथा 28 सितंबर को भगत सिंह की जयंती पर रक्तदान करने का अनुरोध करता हूं, जिनके सिद्धांत तथा आदर्श पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकारों के लिए पथप्रदर्शक रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपके इलाके में रक्तदान की कोई व्यवस्था नहीं होती है तो आपको भी ऐसे बंदोबस्त करने के लिए कदम उठाने चाहिए।'' 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि रक्तदान अभियान युवावस्था में देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं मधुमेह जैसे रोगों से पीड़ित न होने वाले लोगों से आगे आकर रक्तदान करने का अनुरोध करता हूं। मैं देशभर के राजनीतिक दलों से भी इस पहल का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!