Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Jan, 2025 09:50 PM
सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया बिना रोहित शर्मा के मैदान पर उतरी। बल्ले से लगातार नाकाम रहने के कारण रोहित को बीच सीरीज में प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है।
नेशनल डेस्क : सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया बिना रोहित शर्मा के मैदान पर उतरी। बल्ले से लगातार नाकाम रहने के कारण रोहित को बीच सीरीज में प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है। इस टेस्ट में कप्तानी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह के हाथों में है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि रोहित ने मेलबर्न टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल लिया है, लेकिन इन खबरों का खंडन खुद रोहित ने किया है। रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के पहले कप्तान बने, जिन्हें बीच सीरीज में अंतिम 11 से बाहर किया गया।
यह भी पढ़ें- 48 करोड़ हर दिन... और 17500Cr सालाना, इस भारतीय शख्स की सबसे ज्यादा सैलरी!
सिद्धू का गुस्सा
रोहित को ड्रॉप किए जाने पर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू काफी गुस्से में हैं। एएनआई से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा, “ऐसे फैसले सीरीज के शुरुआत या बाद में लेने चाहिए थे। दिग्गज खिलाड़ियों को नीचा दिखाने की हमारी पुरानी आदत है। छह महीने पहले रोहित शर्मा ने भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप जीता था। जब एक कप्तान को बीच सीरीज में ड्रॉप किया जाता है, तो इससे गलत संदेश जाता है और सामने वाली टीम को फायदा होता है। यह सही समय पर नहीं हुआ। एक खिलाड़ी को पूरी हार या जीत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।”
फ्लॉप रहे रोहित
रोहित शर्मा का बल्ला बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पूरी तरह से फ्लॉप रहा। पांच पारियों में केवल 31 रन ही बना सके, और उनकी औसत महज 6 रही। रोहित ने पहले एडिलेड और गाबा टेस्ट में नंबर 6 पर बैटिंग की, लेकिन वहां भी उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। इसके बाद मेलबर्न में उन्होंने ओपनिंग की, लेकिन उनका फ्लॉप शो जारी रहा। पहली पारी में उन्होंने 3 रन बनाए, और दूसरी पारी में सिर्फ 9 रन ही बना सके।