Edited By Radhika,Updated: 21 Mar, 2025 03:39 PM

गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नक्सलवाद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शाह ने कहा है कि 31 मार्च 2026 तक देश में नक्सलवाद समाप्त होगा। न आतंक सह सकते हैं और न ही आतंकवाद।
नेशनल डेस्क: गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में नक्सलवाद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शाह ने कहा है कि 31 मार्च 2026 तक देश में नक्सलवाद समाप्त होगा। हम न आतंक सह सकते हैं और न ही आतंकवाद। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई हमेशा जारी रहेगी। आतंक के लिए यहां कोई जगह नहीं है और हमने नक्सलवाद को खत्म करने का प्रण लिया है। हम नक्सलवाद को राजनीतिक समस्या नहीं मानते। हमारी सेना एक भी नक्सलवादी को नही छोड़ेगी।
अपनी बात को जारी रखते हुए शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने कई ज़रुरी कदम उठाए हैं, जिसके चलते देश से नक्सलवाद धीरे- धीरे मिटता जा रहा है। उन्होंने बताया कि हम नक्सल प्रभावित इलाकों में 504 सुरक्षा कैंप बनाकर सुरक्षाबलों को मजबूत कर रहे हैं। वहीं इस साल दिसंबर तक हम इन इलाकों में मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाने की योजना पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि 5731 डाकघरों को बैंकिंग सेवाओं के साथ खोला गया है, ताकि स्थानीय लोगों को सुविधा मिल सके। साथ ही, आदिवासी युवाओं को सुरक्षाबलों में भर्ती किया गया है और रात में उड़ने वाले छह नए हेलीकॉप्टर भी जवानों को रेस्क्यू करने के लिए शामिल किए गए हैं।
गृह मंत्री ने यह भी कहा कि नक्सलवाद से जुड़ी कई प्रमुख हस्तियां मारी जा चुकी हैं, जिससे आंदोलन कमजोर पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की लचीली पॉलिसी के कारण नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। गृह मंत्री ने विश्वास जताया कि उनकी सरकार के रहते देश जल्द ही नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा।