छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमला, पिकअप वैन को बनाया निशाना, 9 जवान शहीद

Edited By Rohini,Updated: 06 Jan, 2025 03:47 PM

naxalite attack in bijapur two soldiers martyred seven injured

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में नक्सलियों ने एक बड़ा हमला किया। नक्सलियों ने एक स्कॉर्पियो वाहन को निशाना बनाकर ब्लास्ट किया जिसमें नौ जवान सवार थे। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए जबकि सात जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कुटरू इलाके में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। नक्सलियों ने जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों को ले जा रहे पिकअप वैन को आईईडी से उड़ा दिया, जिसमें कम से कम 9 जवान शहीद हो गए। मारे गए लोगों में आठ सुरक्षाकर्मी और वाहन का चालक शामिल है। घटना के समय सुरक्षाकर्मी एक ऑपरेशन से लौट रहे थे।

अबूझमाड़ में ऑपरेशन के दौरान पांच नक्सली ढेर

इससे पहले आज सुबह ही सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से एके-47 और सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR) जैसे स्वचालित हथियार भी बरामद किए।

यह भी पढ़ें: सख्त हुई सरकार! अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को Social Media अकाउंट के लिए पैरेंट्स से लेनी होगी मंजूरी

सर्च ऑपरेशन जारी

वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। घटनास्थल से और भी जानकारी मिलने का इंतजार है। यह हमला नक्सलियों की गतिविधियों को काबू में लाने की कोशिशों के बीच एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!