Edited By Yaspal,Updated: 03 Nov, 2024 08:31 PM
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान की रविवार को मृत्यु हो गई। समीर खान सितंबर में एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। मलिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक...
मुंबईः महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान की रविवार को मृत्यु हो गई। समीर खान सितंबर में एक दुर्घटना में घायल हो गए थे। मलिक ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक संदेश में कहा, ‘‘चूंकि हम इसका शोक मना रहे हैं, इसलिए अगले दो दिनों के लिए मेरे सभी कार्यक्रम स्थगित हैं। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।'' मलिक 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुंबई की मानखुर्द-शिवाजीनगर सीट से राकांपा उम्मीदवार हैं।
समीर खान का एक्सीडेंट उनकी खुद की कार से ही हुआ था। उनके अपने ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की बजाय उन्हें कुचल दिया था। इस हादसे में उन्हें बेहद गंभीर चोटें आई थीं। हालांकि, हादसा अस्पताल में ही हुआ था। इस वजह से उन्हें तुरंत आईसीयू ले जाया गया। इसी वजह से वह भीषण हादसे का शिकार होने के बावजूद अब तक जिंदगी के लिए लड़ सके।
कैसे हुआ था हादसा?
समीर खान रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए थे। उनके ड्राइवर ने उनकी एसयूवी पार्किंग में पार्क की थी। चेकअप के बाद समीर खान पार्किंग नहीं गए उन्होंने अस्पताल के बाहर ही ड्राइवर को गाड़ी लाने के लिए कहा। ड्राइवर गाड़ी लेकर आया, लेकिन जहां उसे ब्रेक लगाने चाहिए थे वह ब्रेक नहीं लगा पाया और सीधे समीर खान को टक्कर मार दी। कार समीर को 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और एक कॉम्प्लेक्स की दीवार से जा टकराई। समीर का शरीर दीवार और कार के बीच फंस गया। इस दौरान कार के रास्ते में तीन स्कूटी भी आईं, जो दीवार किनारे खड़ी थीं। तीनों स्कूटी को भी नुकसान हुआ। समीर के पास ही खड़ी निलोफर को भी हल्की चोटें आईं। हालांकि, समीर गंभीर रुप से घायल हुए। उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन वह कोमा में चले गए। इसके बाद उनकी मौत हो गई।