Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Mar, 2025 04:06 PM
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में लाजबाब प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में जगह बनाई। बात...
नेशनल डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में लाजबाब प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फाइनल में जगह बनाई। बात करें न्यूजीलैंड की तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है।
भारत को फाइनल में मजबूत दावेदार माना जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम भी कम नहीं है। उनका आईसीसी टूर्नामेंटों का रिकॉर्ड देखें तो वो मजबूत मानी जा रही है। न्यूजीलैंड ने 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 के वनडे वर्ल्ड कप और 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराया था। ऐसे में अब फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम उलटफेर कर सकती है।
शोएब अख्तर ने दी सलाह
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने न्यूजीलैंड को फाइनल मुकाबले को लेकर कुछ सलाह दी है। शोएब अख्तर ने कहा कि न्यूजीलैंड को खुद को अंडरडॉग मानने के बजाय पूरे आत्मविश्वास के साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा, "न्यूजीलैंड को यह भूल जाना चाहिए कि उनके सामने भारत जैसी मजबूत टीम है। मिशेल सेंटनर एक अच्छे कप्तान हैं और उनमें खिताब जीतने की भूख दिखती है। उन्हें भारतीय बल्लेबाजों, खासकर रोहित शर्मा, जिनका आक्रमक खेल शुरुआती 10 ओवरों में हो सकता है, को रोकने के लिए मजबूत रणनीति बनानी होगी।"
अब तक टूर्नामेंट में अजेय है टीम इंडिया
भारतीय टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है, लेकिन न्यूजीलैंड को कम आंकना भी गलत होगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। दोनों टीमें जीत के लिए पूरी मेहनत से मैदान में उतरेंगी। अब देखना यह है कि भारत अपनी जीत की लय को बरकरार रख पाता है या न्यूजीलैंड एक और बड़ा उलटफेर कर देता है।