जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए महाराष्ट्र की क्षमता का पता लगाने की आवश्यकता : फडणवीस

Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Dec, 2024 02:34 AM

need to explore maharashtra s potential to improve quality of life

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को विधान भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और नागरिकों को बेहतर जीवन गुणवत्ता प्रदान करने के लिए राज्य की अपार संभावनाओं का पता लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। एक अधिकारी ने बताया...

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार को विधान भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और नागरिकों को बेहतर जीवन गुणवत्ता प्रदान करने के लिए राज्य की अपार संभावनाओं का पता लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। एक अधिकारी ने बताया कि इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बुनियादी ढांचे के विकास और प्रमुख परियोजनाओं के कार्यान्वयन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अधिकारियों को पारदर्शी और जन-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने का निर्देश दिया। फडणवीस ने विकास कार्यों की प्रगति की निगरानी करने और उनमें तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में एक अतिरिक्त ‘वॉर रूम' बनाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘महाराष्ट्र असीम संभावनाओं की भूमि है और अब समय आ गया है कि हम उस क्षमता के साथ न्याय करें। हमें महाराष्ट्र के लोगों की सेवा करने और उन्हें बेहतर जीवन देने के लिए इसका इष्टतम उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!