Edited By Radhika,Updated: 15 Apr, 2025 12:46 PM
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मनोहरपुर गांव से भागे सास और दामाद की लवस्टोरी में रोज़ नए- नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में सास की पड़ोसन का गुस्सा फूटा है। महिला ने कहा कि "उसे जीने का कोई हक नहीं" है।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के मनोहरपुर गांव से भागे सास और दामाद की लवस्टोरी में रोज़ नए- नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस मामले में सास की पड़ोसन का गुस्सा फूटा है। महिला ने कहा कि "उसे जीने का कोई हक नहीं" है। इस महिला का नाम गीता बताया जा रहा है। उसने कहा कि इस घटना के बाद से गांव की बदनामी हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वह फिर कभी गांव में नजर आई, तो उसे मार दिया जाना चाहिए।
वशीकरण की जताई जा रही है आशंका-
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन इस मामले में एक नया ट्विस्ट सामने आया था। गांव के मुखिया दिनेश ने कहा कि राहुल तो एक शरीफ लड़का था, लेकिन सास ने उस पर जादू-टोना कर उसे अपनी तरफ कर लिया। महिला ने अपने दामाद को होली वाले दिन दो ताबीज़ भी पहनाए थे।
पति जितेंद्र कुमार ने दी अपनी प्रतिक्रिया-
इस मामले में अपना देवी के पति जितेंद्र कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अब उनकी पत्नी उनका चेहरा भी नहीं देख सकती और न ही वह उसे घर में प्रवेश करने देंगे। जितेंद्र कुमार ने बताया कि राहुल ने उनसे एक नया फोन मांगा था, जिसे उन्होंने उसे दिलवाया था। लेकिन राहुल ने उसी फोन का उपयोग अपनी सास, यानी अपना देवी के साथ बातचीत करने के लिए किया। जितेंद्र ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि राहुल और अपना देवी एक दिन ऐसी हरकत करेंगे।
जितेंद्र के मुताबिक, इस घटना ने न सिर्फ उनका विश्वास तोड़ा, बल्कि उनके परिवार की शांति को भी आघात पहुंचाया है। उन्होंने साफ कहा कि अब अपना देवी उनके लिए मर चुकी है और वह उसे कभी भी अपने घर में नहीं आने देंगे।