mahakumb

न नदी, न सड़क, बिहार में खेतों के बीचोंबीच बना दिया पुल, अनोखे ब्रिज को देखकर हर कोई हैरान

Edited By Yaspal,Updated: 06 Aug, 2024 08:05 PM

neither river nor road a bridge was built in the middle of the fields in bihar

बिहार के अररिया जिले से एक अनौखा मामला सामने आया है। यहां एक खेत के बीचों बीच पुल का निर्माण कर दिया गया है। लेकिन सड़क का कोई अता-पता नहीं है। इसके बाद एक बार फिर बिहार सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं

पटनाः बिहार के अररिया जिले से एक अनौखा मामला सामने आया है। यहां एक खेत के बीचों बीच पुल का निर्माण कर दिया गया है। लेकिन सड़क का कोई अता-पता नहीं है। इसके बाद एक बार फिर बिहार सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, हाल के दिनों में बिहार में एक के बाद एक कई पुल जलसमाधि ले चुके हैं। खेत के बीचोंबीच बने पुल को देखकर हर कोई हैरान है।

क्या है पूरा मामला
दरअसल, रानीगंज प्रखंड के परमानंदपुर गांव में एक सूख चुकी नदी पर पुल और करीब तीन किलोमीटर की सड़क के लिए तीन करोड़ रुपये आवंटित किए गए, लेकिन यहां नदी के ऊपर नहीं बीच खेत में ही पुल का निर्माण कर दिया गया और सड़क का अता-पता ही नहीं है। इस पुल के बनने से गांव वाले इस बात से हैरान हैं कि पुल तक जाने के लिए दोनों ओर जब सड़क ही नहीं है तो इस पुल का क्या करें। यहां लोग सरकार के इस अनोखे पुल को देखकर माथा पीट रहे हैं। बता दें कि बीते 18 जून को अररिया के पड़रिया घाट पर बना पुल ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद पुल निर्माण पर बड़े सवाल खड़े होने शुरू हो गए थे।

ग्रामीण कार्य विभाग का ये पुल और तीन किलोमीटर की सड़क के लिए तीन करोड़ रुपये आवंटित हुए थे, लेकिन पुल का निर्माण तो कर दिया गया, लेकिन अब सरकारी जमीन ही नहीं बची, जिस पर सड़क का निर्माण या एप्रोच पथ बनाया जा सके। लोगों का कहना है कि अब सिर्फ निजी जमीन है जिसकी सुधि योजना पारित होने से पहले ली ही नहीं गई। कहीं ना कहीं यह अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से राशि को हड़पने की नीयत से की गई थी। मगर अब यही पुल और योजना प्रशासन के गले की हड्डी बनती जा रही है।

इस मामले में डीएम ने क्या बताया?  
इस संबंध में अररिया के डीएम इनायत खान ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसमें कार्यपालक अभियंता से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके साथ ही एसडीओ, सीओ समेत संबंधित अभियंता को घटनास्थल और क्षेत्र भ्रमण के लिए कहा गया है। कार्य ठीक से किया गया या नहीं, पूर्व में उचित सावधानियां बरती गई या नहीं, जमीन मामले को लेकर सारी जानकारी एवं जांच की जा रही है। जमीन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में किस तरह से इस योजना को प्रारूप दिया गया। तमाम मामलों की जांच की जा रही है। इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि यह योजना समेत पुल और सड़क किस तरह से उपयोगी हो सके। पूरे मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!