mahakumb

सावधान! Cyber ठगों से बचने के लिए नया अलर्ट, फेक SIM Card से हो सकती है परेशानी, ऐसे करें पहचान और इसके बचाव

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 25 Feb, 2025 10:11 AM

new alert to avoid cyber frauds fake sim card can cause problems

बीते कुछ सालों में इंटरनेट और डिजिटलाइजेशन के बढ़ने से लोगों को कई फायदे हुए हैं लेकिन इसके साथ ही नए खतरे भी सामने आए हैं। साइबर अपराधी आए दिन नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। इसी से बचने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक नई चेतावनी...

नेशनल डेस्क। बीते कुछ सालों में इंटरनेट और डिजिटलाइजेशन के बढ़ने से लोगों को कई फायदे हुए हैं लेकिन इसके साथ ही नए खतरे भी सामने आए हैं। साइबर अपराधी आए दिन नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। इसी से बचने के लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने एक नई चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक साइबर अपराधी फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर आपके नाम पर नकली सिम कार्ड जारी कर सकते हैं। ऐसे सिम कार्ड का उपयोग विभिन्न साइबर ठगी के मामलों में किया जा सकता है जिससे आपको गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

 

PunjabKesari

 

 

कैसे पहचानें फर्जी सिम कार्ड?

दूरसंचार विभाग ने इस समस्या से बचने के लिए एक तरीका बताया है। विभाग ने Sanchar Saathi (sancharsaathi.gov.in) पोर्टल की सुविधा दी है जहां आप चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं। अगर आपको कोई अनजान नंबर दिखाई देता है तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं और उसे ब्लॉक करवा सकते हैं।

 

PunjabKesari

 

 

फर्जी सिम कार्ड कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले Sanchar Saathi पोर्टल या ऐप पर जाएं।
  2. वहां ‘Know Mobile Connections in Your Name’ ऑप्शन को चुनें।
  3. इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी जिसमें TAFCOP दिखाई देगा।

 

यह भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana का दिल्लीवाले उठाएं फायदा, 10 लाख तक मिलेगा फ्री इलाज!

 

  1. अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
  2. आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर लॉगिन करें।
  3. इसके बाद आपके नाम पर रजिस्टर्ड सभी सिम कार्ड की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  4. अगर आपको कोई अनजान नंबर दिखे तो उसे ‘Not Required’ के रूप में चिह्नित करें और रिपोर्ट करें।

PunjabKesari

 

 

सावधानियां बरतें:

  1. मोबाइल नंबर खरीदते वक्त, बैंकिंग कार्यों या किसी भी अन्य आधिकारिक प्रक्रिया में दस्तावेज़ देने से पहले सतर्क रहें।
  2. अपने आधार नंबर की सुरक्षा के लिए मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें ताकि आधार नंबर का गलत इस्तेमाल न हो।
  3. अगर आपको लगता है कि आपके दस्तावेज़ का गलत इस्तेमाल हुआ है तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके इसकी सूचना दें।

इस तरह के साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है। दूरसंचार विभाग की यह पहल लोगों को सुरक्षित रखने में मदद करेगी।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!