Edited By rajesh kumar,Updated: 11 Feb, 2025 08:25 PM
![new business of charging mobile phones in maha kumbh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_08_316631596mahakumbhmobliecharge.j-ll.jpg)
महाकुंभ में इस बार कुछ अनोखे बिजनेस आइडिया देखने को मिल रहे हैं। जहां पहले लोग दातुन बेचकर, तिलक लगाकर या संगम में चुंबक डालकर पैसे कमा रहे थे, वहीं अब एक शख्स मोबाइल चार्ज करके पैसे कमा रहा है।
नई दिल्ली: महाकुंभ में इस बार कुछ अनोखे बिजनेस आइडिया देखने को मिल रहे हैं। जहां पहले लोग दातुन बेचकर, तिलक लगाकर या संगम में चुंबक डालकर पैसे कमा रहे थे, वहीं अब एक शख्स मोबाइल चार्ज करके पैसे कमा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि महाकुंभ में एक व्यक्ति बिजली के बोर्ड के पास बैठकर श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन चार्ज कर रहा है।
यह भी पढ़ें: विधवा महिला को FB पर प्रेमजाल में फंसाकर की शादी, फिर युवक ने वायरल किए अश्लील वीडियो
एक फोन के चार्ज करने पर ले रहा 50 रुपए
यह शख्स एक घंटे तक मोबाइल चार्ज करने के बदले 50 रुपए लेता है। वीडियो में दावा किया गया है कि वह एक साथ 20-25 फोन चार्ज कर रहा है, जिससे उसे एक घंटे में 1000 रुपए की कमाई हो रही है। अगर वह पूरे दिन भी इस काम को करता है, तो उसे आसानी से 5000 रुपए मिल सकते हैं। इस बिजनेस में कोई खास लागत भी नहीं है।
वीडियो इंस्टाग्राम पर @malaram_yadav_alampur01 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि शख्स के पास कई एक्सटेंशन बोर्ड हैं और फोन चार्ज हो रहे हैं। ऐसे में महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को जहां एक ओर स्नान करने का अनुभव मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर उन्हें मोबाइल चार्ज करने में भी मदद मिल रही है। इससे पहले भी महाकुंभ में दातुन बेचकर चार दिन में 40,000 रुपए कमाने वाले एक शख्स का वीडियो वायरल हो चुका था।