Edited By Pardeep,Updated: 12 Jan, 2025 11:07 PM
भारत और मुंबई के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान होंगे। नीलामी में अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा, जो उन्हें उस समय IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया था।
नेशनल डेस्कः भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को रविवार को मार्च में शुरू होने वाले नए सत्र से पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स का कप्तान घोषित किया गया।
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में 2024 में खिताब दिलाने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत पर खरीदा था जिससे वह पिछले साल नवंबर में हुई आईपीएल नीलामी के दौरान दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। अय्यर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ फिर से जुड़ेंगे जिनके साथ वह दिल्ली कैपिटल्स में थे और तब टीम 2020 आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी।
अय्यर ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि टीम प्रबंधन द्वारा दिखाए गए भरोसे को हम अपना पहला खिताब दिलाकर सही साबित करेंगे।'' 2024 सत्र अय्यर के लिए यादगार रहा है जिसमें उन्होंने केकेआर के साथ आईपीएल खिताब जीतने के अलावा मुंबई को दूसरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी दिलाई। वह रणजी और ईरानी ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई टीम का भी हिस्सा थे।
श्रेयस अय्यर का IPL करियर
IPL डेब्यू: 2015 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान: 2018 में कप्तान बने और टीम को लगातार तीन सीजन (2018-2020) प्लेऑफ़ में पहुंचाया। 2020 में टीम उपविजेता रही।
कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान: 2022 से 2024 तक कप्तानी की और 2024 में KKR को चैंपियन बनाया।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 2024-25 में मुंबई के लिए कप्तानी की और टीम को चौथी बार खिताब जिताया। टूर्नामेंट में अय्यर ने 9 पारियों में 345 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 188.52 और औसत 49 था।
चहल को भी मिली कमान
वैसे सिर्फ अय्यर को ही पंजाब की कप्तानी नहीं मिली है, बल्कि स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टीम का कैप्टन बनाया गया है। यह चौंकाने वाला लग सकता है लेकिन ये सच है। अगर आप सोच रहे हैं कि चहल को उप-कप्तान बनाया गया है जो अय्यर की गैरहाजिरी में टीम की कमान संभालेंगे, तो ये भी सही नहीं है। असल में चहल को किसी और काम के लिए कप्तान बनाया गया है। खुद कप्तान अय्यर ने इसका खुलासा किया। उन्होंने साफ किया कि वो भले ही टीम के कप्तान हों लेकिन टीम में होने वाली पार्टी के कप्तान युजवेंद्र चहल होंगे। यानि मैदान से बाहर टीम के एंटरटेनमेंट का प्लान चहल ही तैयार करेंगे।