mahakumb
budget

WhatsApp का नया फीचर, अब लिंक्ड डिवाइस पर भी देख सकेंगे ‘View Once’ मीडिया

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Feb, 2025 09:09 AM

new feature of whatsapp now you can watch  view once  media

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिससे Android और iPhone दोनों यूजर्स को फायदा होगा। WhatsApp दुनिया की सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है और भारत समेत दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं। WhatsApp के इस नए फीचर...

नेशनल डेस्क। WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है जिससे Android और iPhone दोनों यूजर्स को फायदा होगा। WhatsApp दुनिया की सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है और भारत समेत दुनियाभर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं। WhatsApp के इस नए फीचर का नाम ‘View Once Media on Linked Devices’ है। इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है जो WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स को ट्रैक करने वाली एक वेबसाइट है।

अब क्या बदलाव होगा?

पहले अगर कोई यूजर किसी को ‘View Once’ मीडिया (फोटो या वीडियो) भेजता था तो वह सिर्फ प्राइमरी डिवाइस (यानि जिस डिवाइस पर WhatsApp अकाउंट लॉग इन था) पर ही देखा जा सकता था। लेकिन अब लिंक्ड डिवाइस (जैसे दूसरा फोन, टैबलेट या कंप्यूटर) पर भी यह मीडिया फाइल देखी जा सकेगी।

यूजर्स को क्या फायदा होगा?

और ये भी पढ़े

    ➤ अब अगर आपने WhatsApp लैपटॉप, टैबलेट या किसी अन्य फोन में भी लॉग इन कर रखा है तो View Once मीडिया को वहां भी देख सकते हैं।
    ➤ इससे WhatsApp Web या अन्य लिंक्ड डिवाइस पर काम करने वाले लोगों को आसानी होगी।
    ➤ पहले यह सुविधा सिर्फ प्राइमरी डिवाइस तक सीमित थी लेकिन अब अन्य कनेक्टेड डिवाइसेस पर भी उपलब्ध होगी।

    PunjabKesari

     

     

    WhatsApp की प्राइवेसी बरकरार रहेगी?

    ➤ WhatsApp ने यह साफ किया है कि इस नए फीचर के बावजूद यूजर्स की प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं होगा।
    ➤ End-to-End Encryption पहले की तरह ही बनी रहेगी यानी भेजी गई फोटो या वीडियो को WhatsApp भी एक्सेस नहीं कर सकेगा।
    ➤ इसका स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकेगा जिससे भेजी गई तस्वीरें सुरक्षित रहेंगी।

    क्या है View Once फीचर?

    ➤ View Once फीचर का मतलब है कि यूजर कोई फोटो या वीडियो भेजने के बाद यह रिसीवर द्वारा सिर्फ एक बार देखा जा सकता है और फिर वह ऑटोमैटिक डिलीट हो जाता है।
    ➤ इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स अपनी मीडिया फाइल्स को ज्यादा प्राइवेट रख सकते हैं।
    ➤ कोई भी इस मीडिया का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता जिससे डेटा लीक होने का खतरा नहीं रहता।

    PunjabKesari

     

     

    बीटा यूजर्स को पहले मिलेगा यह फीचर

    यह नया फीचर अभी कुछ बीटा यूजर्स को दिया गया है। अगर आप इसे सबसे पहले इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको WhatsApp बीटा वर्जन इंस्टॉल करना होगा।

    बीटा वर्जन कैसे पाएं?

    ➤ WhatsApp Beta Program में खुद को रजिस्टर करें।
    ➤ बीटा टेस्टर बनने के बाद नया अपडेट इंस्टॉल करें।
    ➤ अगर आप एलिजिबल होंगे तो यह फीचर आपके लिए उपलब्ध होगा।
    ➤ आने वाले दिनों में यह सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

    वहीं अंत में कहा जा सकता है कि WhatsApp का नया ‘View Once Media on Linked Devices’ फीचर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगा जो एक से ज्यादा डिवाइसेस पर WhatsApp इस्तेमाल करते हैं। अब आप लिंक्ड डिवाइसेस पर भी ‘View Once’ मीडिया देख सकेंगे लेकिन स्क्रीनशॉट लेने की अनुमति नहीं होगी। यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!