mahakumb

Delhi New CM: 19 फरवरी को दिल्ली को मिलेगा नया मुख्यमंत्री, ये चेहरा सबसे टाॅप पर, जानें कौन बनेगा नया CM

Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Feb, 2025 12:43 PM

new government in delhi delhi assembly elections new chief minister delhi

दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक हो...

नई दिल्ली: दिल्ली में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि 19 फरवरी को दोपहर 3 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की संभावना है।

शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन होगा शामिल?
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रण भेजा जाएगा।
-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बुलाया जाएगा।
-एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी न्योता भेजा जाएगा।

बीजेपी कब करेगी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान?
अब बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कब करेगी? सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जल्द ही अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है और अगले एक हफ्ते के भीतर नई सरकार अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ ले सकती है।

इन नामों की हो रही है चर्चा
बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, शिखा राय और पवन शर्मा के नाम मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।

सरप्राइज देने की रणनीति!
हालांकि, यह महज अटकलें हैं और अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे। राजस्थान और मध्यप्रदेश में सरप्राइज फैसलों के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में भी बीजेपी कोई नया और अप्रत्याशित चेहरा सामने ला सकती है।

दिल्ली की जनता को अपने नए मुख्यमंत्री का बेसब्री से इंतजार है, और अब यह साफ हो गया है कि 20 फरवरी तक राजधानी को नई सरकार मिल जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!