Edited By Anu Malhotra,Updated: 01 Feb, 2025 12:43 PM
निर्मला सीतारमण ने बजट में मध्यवर्ग को बड़ी राहत दी है। अगर आप 12 लाख रुपये तक की सालाना आय कमाते हैं, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। फिलहाल, सरकार द्वारा आयकर छूट की सीमा को बढ़ाने के बारे में विचार किया जा रहा है, जिसके तहत 12 लाख रुपये तक की...
नेशनल डेस्क: निर्मला सीतारमण ने बजट में मध्यवर्ग को बड़ी राहत दी है। अगर आप 12 लाख रुपये तक की सालाना आय कमाते हैं, तो आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा। फिलहाल, सरकार द्वारा आयकर छूट की सीमा को बढ़ाने के बारे में विचार किया जा रहा है, जिसके तहत 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।
12 लाख तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा। इससे पहले 7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगता था। इसके अलावा, स्टैंडर्ड डिडक्शन पर 75 हजार की राहत दी गई है। इस घोषणा से अब पौने 13 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। यदि कोई व्यक्ति 12 लाख रुपये सालाना कमा रहा है, तो उसे बजट की घोषणा के बाद 80 हजार रुपये का टैक्स लाभ होगा। वहीं, 18 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों को अब 1 लाख रुपये का टैक्स लाभ मिलेगा। 25 लाख रुपये तक सालाना कमाई करने वालों को अब 1.10 लाख रुपये तक का टैक्स लाभ होगा।
टैक्स में बड़ी छूट का ऐलान
- 12 लाख की कमाई पर- कोई टैक्स नहीं
- 12 से 16 लाख की कमाई पर- 15 फीसदी इनकम टैक्स
- 16 से 20 लाख की कमाई पर- 20 फीसदी टैक्स
- 20 से 24 लाख तक की कमाई पर- 25 फीसदी इनकम टैक्स
- 24 से ज्यादा की कमाई पर – 30 फीसदी टैक्स