भारत में 2025 से लागू होगा नया कानून, सभी मोबाइल और टैबलेट में एक कॉमन चार्जर का होगा इस्तेमाल
Edited By Radhika,Updated: 27 Jun, 2024 04:55 PM
भारत सरकार यूरोपियन यूनियन की तरह एक नया कानून लागू करे की तैयारी कर रहे हैं। इस नियम के अनुसार अब देश में एक एक तरह की डिवाइस के लिए एक ही तरह के चार्जर का इस्तेमाल होगा।
गैजेट डेस्क: भारत सरकार यूरोपियन यूनियन की तरह एक नया कानून लागू करे की तैयारी कर रहे हैं। इस नियम के अनुसार अब देश में एक एक तरह की डिवाइस के लिए एक ही तरह के चार्जर का इस्तेमाल होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2025 में भारत में बिकने वाले सभी मोबाइल और टैबलेट में एक कॉमन चार्जर का इस्तेमाल होगा जो कि यूएसबी टाईप-सी होगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि ये कानून जून 2025 से लागू होगा। रिपोर्टस के अनुसार Ministry of Electronics and Information Technology गैजेट कंपनियों से इस मुद्दे पर आखिरी दौर की बात करेंगे। बताया जा रहा है कि 2026 से यह नियम लैपटॉप पर भी लागू होगा। इस कानून को लागू करने के पीछे का बड़ा कारण इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करना है।