Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Nov, 2024 01:44 PM
Maruti Suzuki Dzire भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। कंपनी ने इसे कुल चार ट्रिम्स - LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ में पेश किया है। इसमें गैलेंट रेड और एल्युरिंग ब्लू सहित कुल सात कलर ऑप्शन दिए गए हैं।...
ऑटो डेस्क. Maruti Suzuki Dzire भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.79 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। कंपनी ने इसे कुल चार ट्रिम्स - LXI, VXI, ZXI, और ZXI+ में पेश किया है। इसमें गैलेंट रेड और एल्युरिंग ब्लू सहित कुल सात कलर ऑप्शन दिए गए हैं। नई Maruti Suzuki Dzire का मुकाबला Hyundai Aura, Tata Tigor और Honda Amaze से होगा।
इंजन
इस गाड़ी में Z सीरीज 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो लेटेस्ट स्विफ्ट मॉडल में मिलता है। यह इंजन 80 बीएचपी की पावर और 111.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स जोड़ा गया है। पेट्रोल+CNG वेरिएंट पर यह इंजन 68 बीएचपी की पावर और 100 Nm तक का टॉर्क प्रदान करता है।
फीचर्स
Maruti Suzuki Dzire में 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप, बॉडी कलर्ड बंपर, हाई माउंट एलईडी स्टॉप लैंप, शॉर्क फिन एंटीना, फ्रंट फुटवैल इलुमिनेशन, लैदर रैप स्टेयरिंग व्हील, ड्यूल टोन इंटीरियर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 360 डिग्री व्यू कैमरा, टीपीएमएस, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप, ऑटो हैडलैंप, रियर एसी वेंट, डिजिटल एसी पैनल, सुजुकी कनेक्ट, छह एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, सुजुकी हार्टेक्ट बॉडी, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
डायमेंशन
नई जेनरेशन Dzire 2024 कुल लंबाई 3995 मिमी (4 मीटर से कुछ अधिक), चौड़ाई 1735 मिमी, ऊंचाई 1525 मिमी और व्हीलबेस 2450 मिमी है। वहीं इसमें 163 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस है। इसमें अलावा इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।