Edited By Parminder Kaur,Updated: 14 Nov, 2024 12:32 PM
Maruti Suzuki Dzire 2024 एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल सेडान है, जो भारतीय बाजार में कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। इसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख तय की गई है और टॉप एंड वैरिएंट 10.14 लाख का है और तो और इस गाड़ी को GNCAP में एडल्ट सेफ्टी को लेकर 5 स्टार...
ऑटो डेस्क. Maruti Suzuki Dzire 2024 एक स्टाइलिश और प्रैक्टिकल सेडान है, जो भारतीय बाजार में कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है। इसकी शुरुआती कीमत 6.79 लाख तय की गई है और टॉप एंड वैरिएंट 10.14 लाख का है और तो और इस गाड़ी को GNCAP में एडल्ट सेफ्टी को लेकर 5 स्टार मिले हैं और चाइल्ड सेफ्टी में 4 स्टार। इस गाड़ी को हाल ही में हमने गोवा में चलाया, आइए जानते हैं कि नई डिज़ायर किन मायनो में ख़ास और अलग है।
लुक्स की बात करे तो हमें नहीं लगता कि कुछ बताने की जरूरत है। बीते दिनों नई डिज़ायर की वायरल हुई तस्वीरों ने सब कुछ बयान कर दिया है। नई डिज़ायर एक बेहद ही खूबसूरत गाड़ी बन गई। किज़ाशी के बाद अगर मारुति की कोई सबसे हॉट सेडान है तो वह नई डिज़ायर ही है, ऐसा कहना ग़लत नहीं है। कमाल के लुक्स है फ्रंट से यह गाड़ी किसी लग्ज़री गाड़ी से कम नहीं लगती।
नई डिज़ायर में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर Z-Series इंजन दिया गया है, जो लगभग 81 ps की पावर और 111 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन शहरी ड्राइविंग के लिए बेहतरीन है और इसकी माइलेज मैनुअल वेरिएंट में लगभग 24.79 किमी/लीटर तक है। वहीं AMT 25.71 किमी/लीटर की और सीएनजी में आपको 33.73 किमी/लीटर माइलेज मिलेगा।
नई Dzire में मारुति ने कुछ नए फीचर्स जोड़े हैं जैसे कि 9-इंच का टचस्क्रीन, सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस चार्जिंग और रियर एसी वेंट्स। इसके अलावा पीछे की सीट पर यूएसबी पोर्ट्स और रियर आर्मरेस्ट भी दिए गए हैं, जो लंबे सफर के दौरान आरामदायक महसूस कराते हैं। इंटीरियर डुअल कलर में है और अच्छा लगता है। कार प्रीमियम फील करवाती है।
सेफ्टी के मामले में Dzire ने 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, जिसमें 6 एयरबैग्स, ABS, ESP, हिल होल्ड असिस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं।
अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस मजेदार है, जिससे यह सेडान शहरी सफर के लिए सही साबित होती है। इसमें दिए गए थ्री सिलिंडर इंजन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। यह बहुत अच्छा परफॉर्म करता है। स्विफ्ट में भी यही इंजन आता है लेकिन उसके मुकाबले यह काफ़ी स्मूथ महसूस होता है। इस पर काम किया गया है, जिसके चलते वाइब्रेशन्स बहुत कम फील होती है| मैन्युअल में चलाने का अलग मजा है अगर आप AMT चलाते हो इसमें आपको थोड़ा सा लेग महसूस हो सकता है।
कुल मिलाकर 2024 Maruti Suzuki Dzire एक अच्छी माइलेज, आरामदायक इंटीरियर और कई सारे नए फीचर्स के साथ एक बेहतरीन सेडान बन गई है, जो लोग डिज़ायर को टैक्सी का टैग देते थे। वह भी अब सोचने पर मजबूर हैं। मारुति ने बेहतरीन काम किया है इस प्रोडक्ट पर…, और यह मारुति का पहला 5 स्टार रेटिंग वाला प्रोडक्ट है, जो भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाने वाला है।