1 February से लागू होंगे नए नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 31 Jan, 2025 08:56 AM

new rules will be implemented from february 1

देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को संसद में पेश करेंगी। बजट के साथ-साथ कई अहम बदलाव भी होने जा रहे हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और खर्चों पर पड़ेगा। खासतौर पर एलपीजी, बैंकिंग, यूपीआई, कारों की...

नेशनल डेस्क। देश का आम बजट 1 फरवरी को पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को संसद में पेश करेंगी। बजट के साथ-साथ कई अहम बदलाव भी होने जा रहे हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और खर्चों पर पड़ेगा। खासतौर पर एलपीजी, बैंकिंग, यूपीआई, कारों की कीमतों और हवाई सफर से जुड़े नियमों में बदलाव होंगे। आइए जानते हैं कि 1 फरवरी से कौन-कौन से नए नियम लागू होंगे और उनका आप पर क्या असर पड़ेगा।

1. एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों को संशोधित किया जाता है। तेल कंपनियां नई कीमतें जारी करती हैं जो घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर दोनों पर लागू होती हैं।

➤ जनवरी में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में कटौती हुई थी।
➤ अब देखना होगा कि 1 फरवरी को घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कमी होती है या फिर बढ़ोतरी।
➤ अगर दाम बढ़े तो आपकी जेब पर बोझ बढ़ेगा और अगर घटे तो राहत मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें: Bhopal में CRPF जवान ने पत्नी की हत्या कर खुद को मारी गोली

 

2. UPI ट्रांजेक्शन से जुड़े नए नियम

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई ट्रांजेक्शन से जुड़े नए नियम लागू करने का फैसला लिया है।

➤ 1 फरवरी 2025 से विशेष प्रकार के कैरेक्टर वाले ट्रांजेक्शन आईडी स्वीकार नहीं होंगे।
➤ अब सिर्फ अल्फा-न्यूमेरिक (अक्षर और अंक वाले) ट्रांजेक्शन आईडी ही मान्य होंगे।
➤ गलत आईडी डालने पर ट्रांजेक्शन फेल हो जाएगा।
➤ यह बदलाव यूपीआई भुगतान को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए किया गया है।

PunjabKesari

 

3. मारुति सुजुकी की कारें होंगी महंगी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने कुछ मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।

: 1 फरवरी 2025 से कारों की कीमतें 32,500 रुपये तक बढ़ जाएंगी।
: जिन मॉडलों की कीमत बढ़ेगी उनमें शामिल हैं:

➤ ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा, अर्टिगा, इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा।
➤ अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

4. बैंकिंग नियमों में होगा बदलाव

कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी कुछ सेवाओं और शुल्कों में बदलाव करने की घोषणा की है जो 1 फरवरी 2025 से लागू होंगे।

➤ एटीएम ट्रांजेक्शन की फ्री लिमिट कम की जा सकती है।
➤ बैंकिंग सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है।
➤ बैंक ग्राहकों को नई शुल्क संरचना के अनुसार सेवाएं लेनी होंगी।
➤ अगर आप कोटक बैंक के ग्राहक हैं तो आपको अतिरिक्त चार्ज देने पड़ सकते हैं।

5. हवाई सफर हो सकता है महंगा – ATF की कीमतों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें संशोधित की जाती हैं।

➤ ATF यानी विमान ईंधन की कीमतें बढ़ने पर हवाई सफर महंगा हो सकता है।
➤ अगर तेल कंपनियां कीमतें बढ़ाती हैं तो फ्लाइट टिकट के दाम भी बढ़ सकते हैं।
➤ इसका असर देश और विदेश में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।

PunjabKesari

 

नए बदलावों का आम आदमी पर असर

➤ एलपीजी की कीमतें बढ़ीं – तो गैस सिलेंडर महंगा होगा जिससे रसोई का खर्च बढ़ सकता है।
➤ यूपीआई ट्रांजेक्शन में नया नियम – डिजिटल पेमेंट करने वालों को ध्यान देना होगा कि उनकी ट्रांजेक्शन आईडी सही हो।
➤ मारुति की कारें महंगी – अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
➤ बैंकिंग शुल्क में बढ़ोतरी – कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों को ज्यादा चार्ज देना पड़ सकता है।
➤ ATF की कीमत बढ़ी – तो फ्लाइट टिकट महंगे होंगे जिससे यात्रा का बजट बढ़ सकता है।

PunjabKesari

 

वहीं 1 फरवरी 2025 से लागू होने वाले ये बदलाव आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालेंगे। कुछ चीजें महंगी हो सकती हैं जबकि कुछ सेवाओं के नियम बदल सकते हैं। ऐसे में अगर आप गैस सिलेंडर, कार, बैंकिंग सेवाएं या हवाई सफर से जुड़े हैं तो आपको इन बदलावों की जानकारी जरूर होनी चाहिए। अब देखना यह होगा कि बजट में आम जनता को राहत मिलेगी या महंगाई बढ़ेगी! 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!