1 जनवरी से लागू होगा नया टेलिकॉम नियम, Jio, Airtel, Vi और BSNLयूजर्स के लिए बड़ी खबर

Edited By Parveen Kumar,Updated: 22 Nov, 2024 05:29 PM

new telecom rules will be implemented from january 1

मोबाइल यूजर्स के लिए एक अहम खबर है। 1 जनवरी 2025 से सरकार एक नया टेलिकॉम नियम लागू करने जा रही है, जिसका असर जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वीआई (Vi) और बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहकों पर पड़ेगा।

नेशनल डेस्क : मोबाइल यूजर्स के लिए एक अहम खबर है। 1 जनवरी 2025 से सरकार एक नया टेलिकॉम नियम लागू करने जा रही है, जिसका असर जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वीआई (Vi) और बीएसएनएल (BSNL) के ग्राहकों पर पड़ेगा।

क्या है नया नियम?

हाल ही में टेलिकॉम एक्ट में कुछ नए बदलाव किए गए हैं। इनमें से एक महत्वपूर्ण बदलाव 'राइट ऑफ वे' (RoW) नियम है। इस नियम के तहत, टेलिकॉम कंपनियों को अपने टॉवर और ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के लिए आसानी से ज़मीन मिल सकेगी। इससे नेटवर्क कनेक्टिविटी में सुधार होगा और मोबाइल यूजर्स को बेहतर सेवा मिलेगी।

RoW का असर

1 जनवरी 2025 से लागू होने वाले इस नए नियम का उद्देश्य ऑप्टिकल फाइबर लाइन और टॉवर्स की संख्या बढ़ाना है। इससे टेलिकॉम कंपनियों और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स को बड़ी मदद मिलेगी। टेलिकॉम विभाग के सचिव नीरज मित्तल ने सभी राज्यों को इस नियम को लागू करने के निर्देश दिए हैं।

5G टॉवर्स के काम में तेजी आएगी

इस नियम के लागू होने के बाद टेलिकॉम कंपनियां खासतौर पर 5G टॉवर्स पर ध्यान केंद्रित करेंगी। इसका फायदा वीआई और बीएसएनएल जैसी कंपनियों को होगा, जो अभी तक 5G नेटवर्क स्थापित नहीं कर पाई हैं। नए नियम से उन्हें इस दिशा में तेजी से काम करने में मदद मिलेगी, जिससे यूजर्स को बेहतर और तेज़ नेटवर्क सेवा मिल सकेगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!