Edited By Radhika,Updated: 26 Dec, 2024 12:08 PM
नए साल पर वृंदावन में भारी तादात में भक्तों के आने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए एक ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यह प्लान 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक का बनाया गया है।
नेशनल डेस्क: नए साल पर वृंदावन में भारी तादात में भक्तों के आने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था ठीक करने के लिए एक ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यह प्लान 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक का बनाया गया है। इन दिनों शहर में बाहरी वाहनों की एंट्री पर रोक होगी। बता दें कि ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि शहर में जाम की स्थिति पैदा न हो और साथ ही टूरिस्टों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। बाहरी वाहनों को पार्किंग स्थलों में खड़ा करवाया जाएगा और वहां से ई रिक्शा से मंदिर तक पहुंचा जा सकेगा।
दो जनवरी तक बैन रहेंगे बाहरी वाहन-
आपको बता दें कि 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक वृंदावन में किसी भी बाहरी वाहन का प्रवेश बैन होगा। शहर के विभिन्न प्रवेश मार्गों पर अस्थायी और स्थायी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन मार्गों पर ही बाहरी वाहनों को खड़ा किया जाएगा। यहां से श्रद्धालुओं को ई-रिक्शाओं से मंदिरों तक पहुंचाया जाएगा। इस सभी मार्गों पर पुलिस तैनात की जाएगी, ताकि यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके।
ये भी पढ़ें- अयोध्या में नए साल के लिए 3 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान
ट्रैफिक एसपी मनोज कुमार यादव ने बताया कि नए साल पर पर लाखों श्रद्धालु वृंदावन आते हैं। ऐसी स्थिति में वे शहर को जाम की समस्या से बचाना चाहते हैं और श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित तरीके से मंदिरों तक पहुंचाना है।