mahakumb

MG की सस्ती ईवी का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, शुरूआती कीमत 8 लाख से भी कम

Edited By Radhika,Updated: 26 Feb, 2025 06:25 PM

new variant of mg s cheap ev launched starting price less than 8 lakhs

MG ने कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे 7.80 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म शहरी ईवी के शीर्ष विशेष एडिशन पर बेस्ड है। इसमें लाल रंग के एक्सेंट के साथ ब्लैक-आउट एक्सटीरियर और इंटीरियर ट्रीटमेंट दिया गया है।

ऑटो डेस्क: MG ने कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसे 7.80 लाख रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म शहरी ईवी के शीर्ष विशेष एडिशन पर बेस्ड है। इसमें लाल रंग के एक्सेंट के साथ ब्लैक-आउट एक्सटीरियर और इंटीरियर ट्रीटमेंट दिया गया है। ग्राहक इस कार को 11,000 रुपये की टोकन अमाउंट पर बुक करवा सकते हैं।

PunjabKesari

एक्सटीरियर और इंटीरियर-

कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म 'स्टारी नाइट' एक्सटीरियर पेंट शेड में आता है। इसके जिसमें बम्पर पर और फॉग लैंप के चारों ओर रेड कलर एक्सेंट दिया है। वहीं रियर में 'कॉमेट ईवी' और 'इंटरनेट इनसाइड' बैज को भी गहरा रंग दिया गया है। ग्राहक अतिरिक्त रूप से एक एक्सेसरी पैकेज का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जिसमें फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' बैज, लाल रंग में हुड पर 'मॉरिस गैराज' अक्षर, लाल स्टार जैसी हाइलाइट के साथ ब्लैक-आउट प्लास्टिक व्हील कवर और दरवाजों पर डिकल्स शामिल हैं। इंटीरियर में ब्लैक-आउट थीम अंदर की तरफ ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी है।

एमजी ने साउंड सिस्टम को भी अपडेट करते हुए एक्सक्लूसिव वेरिएंट में उपलब्ध दो के बजाय चार स्पीकर दिए हैं।

PunjabKesari

बैटरी, रेंज और विशेषताएं 

कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म यांत्रिक रूप से मानक मॉडल के समान है, जो 17.3kWh बैटरी द्वारा संचालित है जो 230 किमी की MIDC रेंज के साथ 42hp, 110Nm इलेक्ट्रिक मोटर चलाता है।

विशेषताएं-

कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की विशेषताओं में डुअल 10.25-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार फीचर्स, एलईडी हेडलैंप और टेल-लैंप, रियर पार्किंग कैमरा, कीलेस लॉक/अनलॉक और डुअल एयरबैग शामिल हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!