WhatsApp में आए ढेरों नए और मजेदार Features, यूज़र्स को अब मिलेंगे शानदार कैमरा Effects

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 15 Jan, 2025 12:22 PM

new whatsapp chat features users will now get camera effects

व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए कुछ नए और खास फीचर्स की घोषणा की है। यह नए फीचर्स ऐप को और भी कस्टमाइज और यूजर्स के लिए मजेदार बनाने के उद्देश्य से जोड़े गए हैं। इनमें मैसेजिंग के तरीके को और बेहतर बनाने के लिए कई डिजाइन अपडेट किए गए हैं।

नेशनल डेस्क। व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए कुछ नए और खास फीचर्स की घोषणा की है। यह नए फीचर्स ऐप को और भी कस्टमाइज और यूजर्स के लिए मजेदार बनाने के उद्देश्य से जोड़े गए हैं। इनमें मैसेजिंग के तरीके को और बेहतर बनाने के लिए कई डिजाइन अपडेट किए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड UCC बिल: अब शादी की तरह लिव-इन रिलेशन का कराना होगा रजिस्ट्रेशन, Aadhaar भी हुआ जरूरी

 

30 अलग-अलग फिल्टर मिलेंगे 

व्हाट्सएप अब यूजर्स को चैट में भेजी गई फोटो और वीडियो को और बेहतर बनाने के लिए 30 अलग-अलग फिल्टर, बैकग्राउंड और विज़ुअल इफेक्ट्स का विकल्प देगा। इससे पहले व्हाट्सएप ने वीडियो कॉलिंग के लिए एक टूल लॉन्च किया था अब यह फीचर मैसेजिंग के लिए भी उपलब्ध होगा।

PunjabKesari

 

सेल्फी स्टिकर फीचर 

नए अपडेट के साथ व्हाट्सएप ने एक और मजेदार फीचर पेश किया है जिसमें आप अपनी सेल्फी को स्टिकर में बदल सकते हैं और उसे अपनी चैट में भेज सकते हैं। इसके लिए आपको बस क्रिएट स्टिकर आइकन पर टैप करना होगा फिर कैमरे का इस्तेमाल करके अपनी सेल्फी लें और आपका पर्सनलाइज्ड स्टिकर तैयार हो जाएगा। फिलहाल यह फीचर Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है और iOS यूजर्स को जल्द ही मिल सकता है।

स्टिकर पैक शेयर करने का ऑप्शन 

व्हाट्सएप ने स्टिकर पैक को एक दूसरे से शेयर करने का तरीका भी आसान बना दिया है। अब अगर आपको कोई ऐसा स्टिकर पैक पसंद आता है तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ अपनी चैट में शेयर कर सकते हैं। यह फीचर स्टिकर लवर्स के लिए खास है जो अपने स्टिकर कलेक्शन को साझा करना पसंद करते हैं।

PunjabKesari

 

मैसेज रिएक्शन में बदलाव 

व्हाट्सएप ने मैसेज रिएक्शन को भी और आसान बना दिया है। अब यूजर्स किसी मैसेज पर डबल-टैप करके सीधे रिएक्शन दे सकते हैं जो पहले के मुकाबले ज्यादा तेज है। इसके अलावा यूजर्स अपने सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इमोजी को जल्दी एक्सेस करने के लिए एक स्क्रॉलिंग पॉप-आउट मेनू भी सेट कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: OTP से उड़ गया आपके अकाउंट से पैसा, क्या Bank की भी है कोई लापरवाही? जानिए कैसे मिलेंगे पैसे वापस!

 

इन नए अपडेट्स से व्हाट्सएप का इस्तेमाल और भी मजेदार और इंटरैक्टिव हो जाएगा।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!