Edited By Pardeep,Updated: 31 Dec, 2024 11:02 PM
देशभर में नए साल 2025 का जश्न मनाया जा रहा है, लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं। न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का आगाज हुआ और लोगों ने आतिशबाजी के साथ इसका स्वागत किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारत के अलग-अलग कोने से वीडियो और फोटो आनी शुरू हुईं।
नेशनल डेस्कः देशभर में नए साल 2025 का जश्न मनाया जा रहा है, लोग नए साल का स्वागत कर रहे हैं। न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का आगाज हुआ और लोगों ने आतिशबाजी के साथ इसका स्वागत किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारत के अलग-अलग कोने से वीडियो और फोटो आनी शुरू हुईं। दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर जम्मू कश्मीर की डल लेक तक लोगों ने नए साल का बांहे खोलकर स्वागत किया। इसके अलावा नए साल की पूर्व संख्या पर बड़ी संख्या में लोग धार्मिक स्थलों पर भी पहुंचे।
बाजारों में रौनक, संगीत और लाइट्स का जलवा
देशभर के प्रमुख बाजार और सार्वजनिक स्थल जैसे दिल्ली का कनॉट प्लेस, हौज खास, नोएडा का अट्टा मार्केट, गुरुग्राम की एमजी रोड, मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया, और कोलकाता का पार्क स्ट्रीट रातभर रोशनी और संगीत से गुलजार रहे। होटल, रेस्टोरेंट और क्लबों में लोगों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए खास बुकिंग कर रखी थी। म्यूजिक और डांस पार्टी का आयोजन हर जगह देखने को मिला। दिल्ली, लखनऊ, इंदौर, भोपाल और रांची जैसे शहरों में भी जश्न का ऐसा ही उत्साह दिखा।
धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भीड़
नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी संख्या में लोग मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों और गुरुद्वारों में भी पहुंचे। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर, अजमेर शरीफ दरगाह और चेन्नई के सेंट थॉमस चर्च में लोगों ने प्रार्थना की और नए साल की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करने का आशीर्वाद मांगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ट्रैफिक रहा नियंत्रित
जश्न के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था रोकने के लिए देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। दिल्ली में इंडिया गेट और कनॉट प्लेस के आसपास पुलिस बल तैनात थे। ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के लिए कई मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई। कनॉट प्लेस में अत्यधिक भीड़ के कारण वाहनों की एंट्री रात 9 बजे से ही बंद कर दी गई। नशे में ड्राइविंग करने वालों पर विशेष नजर रखी गई, और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु समेत प्रमुख शहरों में पुलिस ने breathalyzer टेस्ट के जरिए सख्त कार्रवाई की।
सोशल मीडिया पर छाया जश्न
नए साल के जश्न की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए। मुंबई के मरीन ड्राइव, कोलकाता के हुगली नदी के किनारे, और गोवा के समुद्री तटों पर हुए भव्य जश्न की तस्वीरों ने लोगों का दिल जीत लिया।
नये साल के स्वागत के लिए पर्यटकों से गुलजार हुआ उत्तरकाशी
भारी बर्फबारी के बाद साफ मौसम और खिली धूप के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक नये साल का स्वागत करने के लिए उत्तराखंड के इस जिले के मनोरम स्थलों पर पहुंच रहे हैं। केदारकांठा, हर्षिल और दयारा जैसे स्थान तेजी से ‘नए साल का जश्न मनाने वाले गंतव्य' के रूप में प्रसिद्धि पा रहे हैं और ये देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले पर्यटकों से गुलजार हैं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को 3,000 से अधिक पर्यटक नये साल का जश्न मनाने के लिए हर्षिल, दयारा और सांकरी पहुंचे। उन्होंने बताया कि जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर 5,000 से अधिक पर्यटकों के ठहरने की खबर है।
उप्र के धार्मिक स्थलों में नए साल के जश्न के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
नए वर्ष के आगमन में अब कुछ ही घंटे शेष हैं और इसके जश्न के लिए उत्तर प्रदेश के प्रतिष्ठित धार्मिक स्थलों... अयोध्या, वाराणसी और मथुरा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुरक्षा उपायों और विस्तृत भीड़ प्रबंधन योजनाओं के साथ, भगवान राम की जन्मभूमि से जुड़ा पवित्र शहर अयोध्या 2025 की आध्यात्मिक शुरुआत के लिए मंदिरों और पवित्र स्थलों पर आने वाले तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को समायोजित करने के लिए तैयार हैं। नए साल से पहले अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, खासकर नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए हजारों लोग आ रहे हैं।