Edited By Rahul Rana,Updated: 01 Jan, 2025 11:37 AM
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर नए साल का स्वागत बेहद खास अंदाज में किया गया। जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे का समय हुआ स्टेशन पर खड़ी और गुजरती सभी ट्रेनों ने एक साथ अपनी सीटी बजाई। ट्रेन की सीटी की गूंज ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और...
नेशनल डेस्क। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर नए साल का स्वागत बेहद खास अंदाज में किया गया। जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे का समय हुआ स्टेशन पर खड़ी और गुजरती सभी ट्रेनों ने एक साथ अपनी सीटी बजाई। ट्रेन की सीटी की गूंज ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों और अन्य लोगों को एक अनोखा अनुभव दिया। कई यात्री इस खास पल को अपने कैमरे में कैद कर इसे सोशल मीडिया पर साझा करते रहे।
इसके बाद स्टेशन के अनाउंसमेंट सिस्टम पर नए साल की शुभकामनाएं दी गई। इसके साथ ही यात्रियों ने ताली बजाकर और जयकारा लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। रेलवे अधिकारियों ने भी यात्रियों को नए साल की शुभकामनाएं दीं और उनका सफर सुरक्षित और सुखद बनाने का संदेश दिया।
बता दें कि देश भर में नए साल का स्वागत अलग-अलग तरीकों से किया गया। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में इस मौके पर भारी भीड़ देखी गई।